16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Heavy Traffic: जाम से कराह रही दिल्ली, धनतेरस में सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार

Delhi Heavy Traffic: दिल्ली में दिवाली और अन्य त्योहारों के मद्देनजर बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति भी बन गई है. राष्ट्रीय राजधानी की कई सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है.

Delhi Heavy Traffic: देशभर में दिवाली और त्योहारों को लेकर बाजारों में भारी भीड़ बढ़ गई है. दिल्ली में धनतेरस के मौके पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. जिससे कई सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. जाम से दिल्ली कराह रही है.

दिल्ली में इन सड़कों पर भारी जाम

दिल्ली के सराय काले खां, दिल्ली-नोएडा-दिल्ली (डीएनडी) फ्लाईवे, लक्ष्मी नगर और करोल बाग में भारी जाम की स्थिति बनी हुई है. सड़कों पर गाड़ियां रेंगती दिख रही हैं.

दिल्ली में दिवाली के मद्देनजर बाजारों और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दिल्ली पुलिस ने दिवाली और अन्य त्योहारों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी के बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है. रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में 20 अक्टूबर को सीआरपीएफ स्कूल की चाहरदीवारी के बाहर विस्फोट होने के बाद से ही राष्ट्रीय राजधानी में ‘हाई अलर्ट’ जारी है. पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अपूर्व गुप्ता ने कहा, विशेष रूप से बाजारों, मॉल, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी सुरक्षाकर्मी सतर्क हैं.

थोक बाजार सदर बाजार में दोपहर 12 बजे से रात आठ बजे तक सामान लादने और उतारने पर रोक

प्रमुख थोक बाजार सदर बाजार में दोपहर 12 बजे से रात आठ बजे तक सामान को वाहन में लादने और उतारने पर रोक रहेगी. पुलिस सीमावर्ती इलाकों में होने वाली गतिविधियों पर भी नजर रख रही है. दक्षिण-पूर्व जिले के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि बाजारों में पैदल गश्त बढ़ा दी गई है. बाजारों पर नजर रखने के लिए ड्रोन तैनात किए गए हैं. पुलिस की प्रत्येक रेलवे और मेट्रो स्टेशन पर कड़ी नजर है तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें