सत्येंद्र जैन को झटका, ED की पूछताछ में साथ नहीं रख पाएंगे वकील, जानिए मामला
Satyendra Jain News: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को आर्थिक मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने झटका दे दिया है. कोर्ट ने विशेष अदालत के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें जैन से ED की पूछताछ के दौरान उनकी वकील की उपस्थिति को मंजूरी दी थी.
Satyendra Jain News: मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Kumar Jain) को एक और झटका लगा है. शनिवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की उस याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें मनी लांड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में सत्येंद्र जैन से बिना किसी वकील की मौजूदगी के पूछताछ करने की अनुमति दी गई थी.
Delhi High court has stayed the order of the trial court allowing Delhi Minister Satyendar Jain to have counsel during interrogation. The lower had allowed the request while granting custody to ED. The agency had challenged the direction. pic.twitter.com/miGE6JLOiw
— ANI (@ANI) June 4, 2022
दरअसल, पूछताछ के दौरान उनके एक अधिवक्ता के मौजूद रहने के संबंध में निचली अदालत के आदेश का प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में विरोध किया था.
दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) के न्यायमूर्ति योगेश खन्ना की पीठ के समक्ष ईडी की तरफ से पेश हुए एडिशनल सालिसिटर जनरल एसवी राजू ने दलील दी थी कि मामले में लगाई गई शर्त पूलपंडी बनाम अधीक्षक, केंद्रीय उत्पाद शुल्क समेत कई मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से पारित किए गए निर्णय के खिलाफ है.
मनी लांडिंग के आरोप में ईडी ने सत्येंद्र जैन (Satendra Jain) को सोमवार को गिरफ्तार किया था. इसके बाद मंगलवार को राउज एवेन्यू की विशेष अदालत ने 10 दिन के लिए जैन को ईडी की हिरासत में भेज दिया था. हालांकि, ईडी (Enforcement Directorate) ने विशेष अदलत से 14 दिन के रिमांड की मांग की थी.
जैन का मंत्रालय अब सिसोदिया के पास
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद उनके मंत्रालयों को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आवंटित किया गया है. मनीष सिसोदिया अब स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, यूडी, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण और जल मंत्रालय संभालेंगे. सिसोदिया के पास अब 18 विभागों की जिम्मेदारी होगी. सत्येंद्र जैन फिलहाल मंत्री बने रहेंगे, लेकिन उनके पास कोई मंत्रालय नहीं होगा.
इस मामले में गिरफ्तार हुए हैं स्वास्थ्य मंत्री
बता दें कि मनी लॉड्रिंग के मामले (Money Laundering Case) में गिरफ्तार किये गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से पूछताछ के दौरान वकील की मौजूदगी की अनुमति देने वाले निचली अदालत के फैसले के विरूद्ध प्रवर्तन निदेशालय ((Enforcement Directorate)) ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ ने ईडी के वकील द्वारा याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने के अनुरोध को स्वीकार किया और मामले की सुनवाई के लिए आज यानि शनिवार का दिन तय किया था.