17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, ‘हर नागरिक को पासपोर्ट रखने का कानूनी अधिकार’, पढ़ें पूरा मामला

क्या आपके पास भी पासपोर्ट है? अगर नहीं तो दिल्ली हाईकोर्ट का यह बयान जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. बता दें कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि पासपोर्ट रखना हर नागरिक का कानूनी अधिकार है. जानें ऐसा कोर्ट ने क्यों कहा...

Delhi High Court On Passport : क्या आपके पास भी पासपोर्ट है? अगर नहीं तो दिल्ली हाईकोर्ट का यह बयान जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. बता दें कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि पासपोर्ट रखना हर नागरिक का कानूनी अधिकार है और प्राधिकारी महज पासपोर्ट के दुरूपयोग की आशंका पर इसका नवीनीकरण करने से इनकार नहीं कर सकते. अदालत ने यह टिप्पणी पासपोर्ट में उल्लेखित जन्मतिथि में बदलाव करने का आग्रह करने वाले भारतीय नागरिक की याचिका पर सुनवाई के दौरान की.

अधिकारी कानून के आधार पर ही नवीनीकरण से कर सकते हैं इनकार

दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि यात्रा दस्तावेज से इनकार करना एक नागरिक के अधिकारियों को गंभीर रूप से बाधित करता है और अधिकारी कानून में बताए गए आधार पर ही पासपोर्ट का नवीनीकरण करने से इनकार कर सकते हैं या इसे रद्द कर सकते हैं. मौजूदा मामले में अधिकारियों ने याचिकाकर्ता के पासपोर्ट को जन्मतिथि के साथ अपडेट करने से इस आधार पर इनकार कर दिया था कि सुधार का दावा वास्तविक नहीं लगता है.

जानें क्या हैं पूरा मामला ?

पासपोर्ट प्राधिकरण के वकील ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता को पहला पासपोर्ट जारी किए हुए करीब 14 साल बीत चुके हैं और अगर इसका नवीनीकरण किया जाता है या नई जन्मतिथि के साथ फिर से जारी किया जाता है तो वह यात्रा दस्तावेज का दुरुपयोग कर सकता है. अदालत ने आपत्ति को खारिज करते हुए रेखांकित किया कि अधिकारियों ने याची के नवीनीकृत आवेदन को खारिज करने का कोई आधार नहीं बताया और आवेदन को वैध सरकारी दस्तावेजों के साथ भरा गया था.

‘हर नागरिक के पास पासपोर्ट रखने का कानूनी अधिकार’

न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने हाल के एक आदेश में कहा, ‘हर नागरिक के पास पासपोर्ट रखने का कानूनी अधिकार है और इसे कानून के मुताबिक ही छीना जा सकता है. अधिकारी कानून के तहत बताई गई प्रक्रिया का पालन करने के लिए बाध्य हैं और कानून में उल्लेखित आधार के तहत ही पासपोर्ट को नवीनीकृत करने से इनकार कर सकते हैं या पासपोर्ट को रद्द कर सकते हैं.’ आदेश में कहा गया है कि मौजूदा मामले में प्रतिवादी ने सिर्फ यह आशंका जताई है कि 11 फरवरी 2003 और दो जुलाई 2007 को जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर जारी किए गए पहले के पासपोर्ट का दुरुपयोग किया गया हो सकता है जो पासपोर्ट जारी करने से इनकार का वैध कारण नहीं है.

नवीनीकरण करने से इनकार करने के आदेश को किया खारिज

अदालत ने कहा है कि याचिकाकर्ता के माता-पिता द्वारा गलत जन्मतिथि देकर की गई गलती के लिए याचिकाकर्ता को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं. पासपोर्ट का नवीनीकरण करने से इनकार करने के आदेश को खारिज करते हुए अदालत ने निर्देश दिया कि याची की ओर से पेश किए गए दस्तावेजों के मुताबकि, याचिकाकर्ता को बदली हुई जन्मतिथि के साथ नया पासपोर्ट जारी किया जाए.

किन दस्तावेजों की जरुरत ?

चलिए ये तो हो गयी अदालत की बात, अब ऐसे आपको क्या पता है कि पासपोर्ट बनाने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है. अगर नहीं तो आइए जानते है विस्तार से…

1. पते का प्रमाण

आवेदक को पते का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा. यह भारतीय पासपोर्ट के लिए आवश्यक अनिवार्य पासपोर्ट आवेदन दस्तावेजों में से एक है. आपको अपने पते के प्रमाण के रूप में निम्नलिखित दस्तावेजों में से किसी एक की फोटो कॉपी जमा करनी होगी.

  • वोटर आई कार्ड

  • आधार कार्ड/ई-आधार

  • बिजली का बिल

  • टेलीफ़ोन बिल

  • पानी का बिल

  • गैस कनेक्शन बिल

  • बैंक खाता विवरण

  • आयकर निर्धारण आदेश

  • किराया समझौता

2. जन्मतिथि का प्रमाण

आवेदक को आवेदन के साथ जन्मतिथि का प्रमाण जमा करना होगा. यह एक और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है. आपको निम्नलिखित में से किसी एक की प्रति जमा करनी होगी.

  • जन्म प्रमाणपत्र

  • पैन कार्ड

  • आधार कार्ड/ई-आधार

  • ड्राइविंग लाइसेंस

3. फोटो आईडी प्रूफ

पासपोर्ट आवेदक को आवेदन के साथ एक फोटो पहचान पत्र जमा करना होगा. आपको निम्नलिखित में से किसी एक की प्रति जमा करनी होगी.

  • आधार कार्ड/ई-आधार

  • पैन कार्ड

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • वोटर आई कार्ड

4. पासपोर्ट आकार की तस्वीरें

आपको सफेद पृष्ठभूमि वाली दो हालिया पासपोर्ट आकार की तस्वीरें प्रदान करनी होंगी.

5. पिछला पासपोर्ट

यदि आपके पास पुराना पासपोर्ट है, तो आपको इसे अपने आवेदन पत्र के साथ जमा करना होगा.

6. अन्य पासपोर्ट दस्तावेज

इसके अतिरिक्त, आपकी विशिष्ट स्थिति के आधार पर भारतीय पासपोर्ट के लिए अन्य पासपोर्ट दस्तावेज भी आवश्यक हो सकते हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज़ हैं, भारतीय पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर पासपोर्ट आवेदन दिशानिर्देशों की जांच करने की अनुशंसा की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें