Delhi: हॉर्न बजाने पर हुआ विवाद, कार से टक्कर मार युवक को आधे किलोमीटर घसीटा, वीडियो वायरल

कंझावला हिट एंड रन केस को अभी कुछ ही समय हुआ है, इसी बीच राजधानी दिल्ली से एक और हिट एंड रन की खबर आयी है. खबर है कि सिर्फ हॉर्न बजाने की वजह से दो पक्षों में लड़ाई हो गयी और इसी बीच मामला इतना गर्म हो गया कि कार सवार व्यक्ति ने युवक को टक्कर मार दी और उसी कार की बोनट पर आधे किलोमीटर तक घसीटा.

By Vyshnav Chandran | January 14, 2023 6:17 PM

Delhi Hit and Run Case: अभी तक देश के लोग कंझावला हिट एंड रन केस से पूरी तरह से बाहर भी नहीं आये हैं कि ऐसे में दिल्ली के राजौरी गार्डन से एक और हिट एंड रन की घटना सामने आयी है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं. खबरों की अगर माने तो एक युवक ने दूसरे युवक को कार से टक्कर मारा फिर उसे कार के बोनट पर ही घसीटता हुआ आधे किलोमीटर तक घसीटता चला गया. चलिए जानते हैं आखिर युवक को टक्कर मार उसे क्यों घसीटा गया.

हॉर्न बजाने पर हुआ विवाद

खबरों की अगर माने तो राजौरी गार्डन के पास घटी यह घटना सिर्फ हॉर्न बजाने की वजह से घटी है. हॉर्न बजाने की वजह से दो पक्षों में लड़ाई हो गयी और इसी बीच कार सवार युवक ने गुस्से में आकर युवक को टक्कर मार दी और उसे कार के बोनट पर चढ़ाकर आधे किलोमीटर तक घसीटता चला गया. हिट एंड रन की यह घटना कई सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी है, इन वीडियोज में साफ़ तौर पर युवक को कार के बोनट पर देखा जा सकता हैं.


महीने में हिट एंड रन का यह दूसरा मामला

कुछ ही दिनों पहले इसी तरह की एक और घटना दिल्ली के कंझावला में घटी थी. इस घटना ने देश को पूरी तरह से हिला कर रख दिया था. यह घटना एक जनवरी की है और इसी दिन दिल्ली की अंजलि ने कार एक्सीडेंट में अपनी जान गंवाई थी. यह घटना देर रात की है और इसमें भी लड़की की लाश को कार से घसीटते हुए देखा गया था.

कंझावला मामले के चश्मदीद ने दी जानकारी

इस घटना के कई चश्मदीद गावह भी हैं. इस घटना के चश्मदीद दीपक ने बताया कि सुबह के करीबन 3:15 बजे वह दूध की डिलीवरी का इंतजार कर रहा था और उसी समय उसने अपनी तरफ एक कार को आते हुए देखा. इस कार के पीछे के पहियों से काफी तेज आवाजें आ रही थी. बाद में दीपक ने इस लाश की जानकारी पुलिस को कॉल करके दी. दीपक सुबह के पांच बजे तक कार का पीछा करता रहा और पुलिस के साथ भी संपर्क में रहा. दीपक ने बेगमपुर तक कार का पीछा किया था.

Next Article

Exit mobile version