राजधानी दिल्ली के करोलबाग में बड़ा हादसा, मकान गिरने से कई लोगों के दबे होने की आशंका

Delhi House Collapses: राजधानी दिल्ली के करोलबाग इलाके में मकान गिर गया है. इसमें कई लोगों दबे होने की आंशका है.

By Aman Kumar Pandey | September 18, 2024 11:46 AM

Delhi House Collapses: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करोल बाग इलाके में बुधवार, 18 सितंबर को एक मकान ढहने की घटना सामने आई है. दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के अनुसार, मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि इमारत का कुछ हिस्सा अचानक गिर गया और मौके पर तुरंत पांच दमकल गाड़ियां भेजी गईं. फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी है. घटनास्थल पर लोग भयभीत हैं, लेकिन राहत कार्य में मदद भी कर रहे हैं.

यह घटना सुबह करीब 9:11 बजे हुई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन मलबे में फंसे तीन में से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

इस हादसे ने 13 सितंबर को नबी करीम इलाके में दरगाह की दीवार गिरने की घटना की याद ताजा कर दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी और दो घायल हुए थे. इस बार भी मलबे में फंसे एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

हादसे के बाद, जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीना ने कहा कि मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और पूरी तरह क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 1.20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही, हादसे में मरे हुए पशुओं के लिए भी प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है और सरकार से प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version