Loading election data...

CRPF केे बाद अब BSF जवान आये कोरोना की चपेट में, कुल 42 BSF कर्मी कोरोना पॉजिटिव

Coronavirus Lockdown दिल्‍ली के जामा मस्जिद (Jama Masjid area) क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के साथ तैनात BSF कंपनी की 126 बटालियन के 25 और BSF जवान कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. इसके साथ ही BSF में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 42 हो गयी है, जिसमें 126 बटालियन कंपनी (126 battalion of BSF Company ) के 31 मामले शामिल हैं.

By ArbindKumar Mishra | May 3, 2020 7:27 PM

नयी दिल्‍ली : भारत में कोरोना का केस लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 39980 लोगों संक्रमित हुए हैं और 1301 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्‍या 10 हजार के पार पहुंच गयी है. इस बीच खबर है कि दिल्‍ली के जामा मस्जिद क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के साथ तैनात BSF कंपनी की 126 बटालियन के 25 और BSF जवान कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. इसके साथ ही BSF में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 42 हो गयी है, जिसमें 126 बटालियन कंपनी के 31 मामले शामिल हैं.

Also Read: Coronavirus Pandemic : दिल्‍ली के कापसहेड़ा में एक ही बिल्डिंग से मिले 58 कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप
दिल्ली और त्रिपुरा में बीएसएफ के 17 कर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और त्रिपुरा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 17 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. उनमें से सात चांदनी महल और जामा मस्जिद क्षेत्रों में पिछले कुछ सप्ताह दिल्ली पुलिस की मदद के लिए तैनात किये गये थे. वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये. वे बल की 126 वीं और 178 वीं बटालियन का हिस्सा हैं.

Also Read: Coronovirus India: कल से होगा Lockdown 3, जानिए मोदी सरकार ने क्या दी छूट और कहां होगी सख्ती

प्रवक्‍ता ने बताया कि इन कर्मियों को ग्रेटर नोएडा के सीएपीएफ रेफरल अस्पताल के पृथक केंद्र में भर्ती किया गया है. प्रवक्ता के अनुसार आर के पुरम में बल के अस्पताल में भर्ती कराये गये आठ और कर्मी भी इस वायरस से संक्रमित हो गये. पिछले कुछ दिनों में जांच के दौरान उनके कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई.

उनमें दो ऐसे कर्मी हैं जिन्हें कैंसर है और उनके दो सहायक भी हैं. उधर, त्रिपुरा में बल के दो कर्मियों को इस बीमारी से संक्रमित पाया गया. बीएसएफ पर पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगती भारतीय सीमा की सुरक्षा का जिम्मा है. उसे विभिन्न प्रकार की अंदरूनी सुरक्षा की ड्यूटी पर भी लगाया जाता है.

Also Read: रांची में कोरोना योद्धाओं पर वायु सेना ने हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल
दिल्‍ली में क्‍या है कोरोना के हालात

दिल्‍ली में कोरोना वायरस का केस लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा अपडेट के अनुसार यहां कुल संक्रमितों की संख्‍या 4122 है और मरने वालों की संख्‍या 64 है. यहां कोरोना से ठीक होने वालों की संख्‍या 1256 है. इधर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा कर दी है कि लॉकडाउन में केंद्र सरकार की ओर से जो भी छूट दिये गये हैं सभी दिये जाएंगे. उन्‍होंने कहा, पूरी दिल्ली रेड जोन में है, लेकिन केंद्र सरकार ने जो भी छूट दिये हैं वे सभी छूट हम दिल्ली में देने वाले हैं. केंद्र सरकार ने 2 सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया है.

Also Read: IRCTC: स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए Indian Railways ने रखी नयी शर्त, देखिए किन 14 शहरों में मिल रही यह सुविधा

Next Article

Exit mobile version