Loading election data...

Jan Rasoi : एक रुपये में भरपेट खाना वो भी दिल्ली में!

देश की राजधानी दिल्ली में एक रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. दरअसल सांसद गौतम गंभीर ने अम्मा रसोई की तर्ज पर जिस ‘जन रसोई’ की घोषणा की थी, पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर में उसकी शुरूआत हो गई. खाना परोसकर गौतम गंभीर ने इसका उद्घाटन ​किया. यहां गरीबों को एक रुपये में पौष्टिक भोजन दिया जाएगा.

By संवाद न्यूज | December 26, 2020 12:42 PM

देश की राजधानी दिल्ली में एक रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. दरअसल सांसद गौतम गंभीर ने अम्मा रसोई की तर्ज पर जिस ‘जन रसोई’ (delhi , jan rasoi)की घोषणा की थी, पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर में उसकी शुरूआत हो गई. खाना परोसकर गौतम गंभीर ने इसका उद्घाटन ​किया. यहां गरीबों को एक रुपये में पौष्टिक भोजन दिया जाएगा.

Also Read: LPG Cylinder Latest Updates : नए साल से एलपीजी सिलेंडर के दाम में होगा बड़ा बदलाव ? जानें इसका क्या होगा आप पर असर

यह कैंटीन 3,500 वर्ग फुट क्षेत्र में है जहां एक साथ 100 लोग भोजन कर सकेंगे. कोरोना को देखते हुए फिलहाल 50 से लोगों को ही अनुमति दी जा रही है. उन्होंने कहा कि शहर का गरीब से गरीब व्यक्ति पौष्टिक भोजन से वंचित ना रहे इसे ध्यान में रखते हुए जन रसोई की शुरू गई है. भाजपा सांसद ने इस रसोई की आड़ से दिल्ली की आप सरकार पर निशाना साधा. कहा कि दूसरे राज्यों में सरकार द्वारा संचालित ऐसी कैंटीन हैं जो जरूरतमंदों को रियायती दर पर भोजन मुहैया कराती हैं लेकिन दिल्ली में कभी इसकी पहल नहीं हुई.

Also Read: Toll Plaza News/Fastag : इस दिन से सभी वाहनों के लिए अनिवार्य है फास्टैग,आपके पास है वाहन तो जरूर जानें ये बात

गंभीर ने यह भी कहा कि बेघर और निराश्रित लोगों को एक दिन में दो समय का भोजन भी न मिल पाना दुखद है. दिल्ली सरकार गरीबों का हितैषी होने का दावा तो करती है लेकिन लॉकडाउन में हजारों प्रवासी मजदूर भोजन की जरूरत पूरी न होने के कारण शहर छोड़ने को मजबूर हुए थे. मदद करने के बजाय, दिल्ली सरकार उनसे छुटकारा पाने के लिए उन्हें उनके घर पहुंचाने के बारे में अफवाहें फैला रही थी. सांसद ने कहा कि उनका सपना है कि दिल्ली में प्रत्येक व्यक्ति को पौष्टिक भोजन और स्वच्छ पानी मिले. इसके लिए उनके प्रयास जारी रहेंगे.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version