Kanjhawala Update: FSL रिपोर्ट से सामने आया सच, आरोपियों ने पी रखी थी शराब
Delhi Kanjhawala Case: दिल्ली कंझावला केस को लेकर एक बेहद ही बड़ा खुलासा हुआ है. इन्हीं खुलासों के बीच आज एफएसएल की एक रिपोर्ट भी आयी है. इस रिपोर्ट के अनुसार घटना के समय सभी आरोपी नशे की हालत में थे.यह रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गयी है.
Kanjhawala Case Update: दिल्ली कंझावला केस से जुड़ी आये दिन नये अपडेट्स आते रहे हैं. जब से यह घटना हुई है तभी से रोज नये-नये खुलासे होते रहे हैं. कभी मृतक की सहेली को लेकर खुलासा हो रहा है तो कभी उन आरोपियों के बारे में नयी बातें सामने आ रही है. बता दें हाल ही में उस कार में मौजूद चारों आरोपियों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. जब यह घटना हुई थी तब इन चारों आरोपियों पर नशे में होने का संदेह था और इसी वजह से इन चारों का ब्लड सैंपल भी एफएसएल रोहिणी द्वारा टेस्ट किया गया था. टेस्ट करवाए जाने पर दिल्ली पुलिस का शक सही साबित हुआ और यह चारों ही आरोपी नशे में पाए गए. बता दें एफएसएल ने अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है
पुलिसकर्मियों को भी किया गया निलंबित
बता दें कंझावला मामले में पुलिसकर्मियों को भी नहीं बक्शा जा रहा है. इस मामले में अबतक 11 पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया जा चुका है. इस निलंबन की जानकारी अधिकारियों ने खुद दी है.अधिकारीयों ने इस निलंबन के बारे में बताते हुए कहा कि- जिन भी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है वे सभी घटना के समय ड्यूटी पर थे और घटना के रस्ते पर ही अपने पीसीआर और चौकियों पर मौजूद थे. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय ने गुरूवार को दिल्ली पुलिस के तीन पीसीआर और दो चौकियों में मौजूद सभी कर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया था. बता दें विशेष आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता वाली जांच समिति द्वारा एक रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है.
Kanjhawala death case | FSL Rohini's blood sample report of the accused reveals that all four accused, who were in the car, had consumed alcohol. The report was handed over to Delhi Police today: Sources
— ANI (@ANI) January 13, 2023
मृतक की दोस्त निधि ने लगाया आरोप
दिल्ली कंझावला केस में मारी गयी अंजलि की दोस्त निधि की अगर माने तो घटना के समय अंजलि ने भी शराब पी रखी थी और इसी वजह से स्कूटी चलाने को लेकर उसका झगड़ा हुआ था. अंजलि पर शराब के सेवन के आरोप का खंडन उसकी मां ने किया और अपने ब्यान में बताया कि यह सभी बातें झूठ हैं. दिल्ली कंझावला केस में पुलिस ने दो जनवरी को दीपक खन्ना, अमित खन्ना, मिथुन और कृष्ण को गिरफ्तार किया था.