Delhi Liquor Policy Scam: बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पुनेवाला ने बताया ‘AAP का पाप’, देखें वीडियो

Delhi Liquor Policy Scam: बीजेपी प्रवक्ता ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस नयी शराब नीति की वजह से राज्य के सरकारी खजाने में भारी नुकसान हुआ है. लगभग 2500 करोड़ के नुकसान का जिम्मा दिल्ली सरकार को ठहराते हुए उन्होंने कहा कि यह 'आप का पाप' है.

By Aditya kumar | October 30, 2022 10:07 AM

Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली नई आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल सरकार को बीजेपी चौतरफा घेर रही है. गुजरात चुनाव को लेकर भी बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. इसी बीच शराब नीति घोटाला मामले में बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पुनेवाला ने दिल्ली सरकार को घेरा है. पूनावाला ने एक RTI आवेदन का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार की नई शराब नीति से सरकारी खजाने को 2500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

क्या लिखा है ट्वीट में?

बीजेपी प्रवक्ता ने अपने ट्विटर हैन्डल से एक ट्वीट किया जिसमें एक आरटीआई की साझा करते हुए दो वीडियो भी है. साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “आप का पाप, दिल्ली सरकार से आरटीआई – नई शरब नीति के कारण 2500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, नई नीति के तहत दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 21 से 31 अगस्त 22 तक ₹ 5036 करोड़ कमाए, यानी 17.5 करोड़ रुपये / दिन जबकि पुरानी आबकारी नीति ने सितंबर 2022 में ₹ 768 करोड़ कमाए यानी 25.6 करोड़ रुपये / दिन-हानि ₹ 8 करोड़ / दिन 1 / n.” जानकारी हो कि AAP की ओर से इसपर प्रतिक्रिया नहीं आई है.

नयी शराब नीति से राज्य के सरकारी खजाने में भारी नुकसान

बीजेपी प्रवक्ता ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस नयी शराब नीति की वजह से राज्य के सरकारी खजाने में भारी नुकसान हुआ है. लगभग 2500 करोड़ के नुकसान का जिम्मा दिल्ली सरकार को ठहराते हुए उन्होंने कहा कि यह ‘आप का पाप’ है. जानकारी हो कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सीसोदिया समेत कई लोगों पर इस मामले में जांच जारी है और मनीष सिसोदिया को घोटाला मामले में आरोपी मानते हुए गिरफ्तार भी किया गया है.

चुनाव को लेकर आमने-सामने है AAP और बीजेपी

अब ऐसे में इस आरटीआई को ट्वीट कर बीजेपी प्रवक्ता ने एक नयी जंग शुरू कर दी है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार जहां एक ओर इन तमाम मामलों से पल्ला झाड़ रही है और बीजेपी पर डर्टी पॉलिटिक्स का आरोप लगा रही है, वहीं, जांच एजेंसियां भी मामले में कार्रवाई तेज किए हुए है. गुजरात और हिमाचल चुनाव की वजह से बीजेपी और आप कई तरह के बयानबाजी कर रहे है. अरविंद केजरीवाल ने भी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तार को केंद्र सरकार की सोची समझी साजिश बताया है.

Next Article

Exit mobile version