Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की ओर से बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को कुछ जानकारी दी गई है. खबरों की मानें तो, जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के पीछे कोई दुर्भावनापूर्ण या बाहरी कारण नहीं थे. आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका के जवाब में एजेंसी ने दावा किया कि केजरीवाल का रवैया असहयोगी था जिसके बाद कार्रवाई की गई.
जांच एजेंसी ईडी ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल के आचरण से उनकी गिरफ्तारी का निर्णय लेना पड़ा. जांच एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामे दायर किया है जिसमें उसकी ओर से दावा किया गया है कि केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के मंत्रियों, ‘आप’ नेताओं और अन्य लोगों की मिलीभगत से मनी लॉन्ड्रिंग में प्रमुख भूमिका निभाई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री को 9 बार समन देकर बुलाने का काम किया गया था, लेकिन वो पेश नहीं हुए.
Read Also : Arvind Kejriwal के लिए राहत मांगने वाले पर हाई कोर्ट ने लगाया 75 हजार का जुर्माना
जेल में बंद हैं अरविंद केजरीवाल
यहां चर्चा कर दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पिछले महीने जांच एजेंसी ईडी ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया था. पूर्व कैबिनेट मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के साथ केजरीवाल को तिहाड़ जेल में रखा गया है. दिल्ली के सीएम और ‘आप’ के संयोजक को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल नंबर-2 में रखा गया है. उन्हें कोर्ट के आदेश के बाद घर का खाना दिया जा रहा है.
‘आप’ लगातार है हमलावर
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं. वे इसे राजनीतिक साजिश बता रहे हैं. पार्टी नेताओं ने दिल्ली के सीएम की सेहत से खिलवाड़ करने का आरोप भी जेल प्रशासन पर लगाया जिसके बाद उन्हें पिछले दिनों जेल में इंसुलिन की डोज दी गई.