दिल्ली शराब घोटाला: अरविंद केजरीवाल तक पहुंची जांच की आंच, CBI ने भेजा समन, 16 अप्रैल को पूछताछ

शराब घोटाला मामला: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सीबीआई पूछताछ करेगी. आजतक न्यूज के मुताबिक आम आदमी पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केजरीवाल से सीबीआई शराब घोटाले को लेकर पूछताछ कर सकती है.

By Pritish Sahay | April 14, 2023 7:24 PM
an image

शराब घोटाला मामला: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सीबीआई पूछताछ करेगी. आम आदमी पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केजरीवाल से सीबीआई शराब घोटाले को लेकर पूछताछ कर सकती है. जानकारी के मुताबित 16 अप्रैल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए दिल्ली के सीएम को बुलाया है. सीबीआई ने शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के पास एक समन भी भेजा है.

AAP ने केंद्र पर साधा निशाना: वहीं, शराब घोटाला मामला को लेकर सीबीआई के समन पर आम आदमी पार्टी ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. सीबीआई के समन के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि अत्याचार का अंत जरूर होगा. वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज सीबीआई की ओर से मिले समन को लेकर एक प्रेस वार्ता भी करेंगे.

शराब नीति को लेकर जेल में हैं सिसोदिया: गौरतलब है कि दिल्ली में नई शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. सीबीआई ने सिसोदिया से लंबी पूछताछ के बाद उन्हें 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. गौरतलब है कि दिल्ली आबकारी नीति को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी लगातार आमने-सामने आते रहे हैं. आप लगातार बीजेपी पर हमलावर रही है. 

Exit mobile version