मनीष सिसोदिया के बाद शराब घोटाले में राघव चड्ढा का भी आया नाम, ED चार्जशीट से बढ़ी AAP की मुश्किलें
ईडी की ओर से दायर जार्चशीट में बताया गया है कि सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने साजिश रच थी. जार्चशीट में ईडी ने दावा किया है कि जाली लेन-देन में साजिश रची गयी.
दिल्ली आबकारी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद अब आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का भी नाम सामने आया है. प्रवर्तन निदेशालय ने दूसरी चार्जशीट दाखिल की है. जिसमें राघव चड्ढा का भी नाम शामिल है. हालांकि ईडी ने चड्ढा को आरोपी नहीं बनाया है. इधर ईडी चार्जशीट में नाम होने की खबर पर आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा, खबर झूठी और मनगढ़ंत है. मुझे ईडी की किसी भी शिकायत में न तो आरोपी के रूप में नामित किया गया है और न ही संदिग्ध या गवाह के रूप में. यह मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने वाला दुष्प्रचार है.
सिसोदिया और AAP नेताओं ने रिश्वत लेने की साजिश रची
ईडी की ओर से दायर जार्चशीट में बताया गया है कि सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने साजिश रच थी. जार्चशीट में ईडी ने दावा किया है कि जाली लेन-देन में साजिश रची गयी.
#WATCH | The news is false and fabricated. I am neither named as accused nor as suspect, or witness in any ED complaint. It's propaganda to harm my reputation and credibility: AAP MP Raghav Chadha https://t.co/nLYuwQDNiu pic.twitter.com/A5ROd8alry
— ANI (@ANI) May 2, 2023
सिसोदिया के घर पर हुई बैठक में राघव चड्ढा थे मौजूद
ईडी की जार्चशीट में बताया गया है कि मनीष सिसोदिया के घर पर एक बैठक हुई थी, जिसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर, राघव चड्ढा, पंजाब सरकार के एसीएस वित्त, आबकारी आयुक्त, वरुण रूजम, एफसीटी और पंजाब आबकारी के अधिकारियों की एक बैठक हुई, जिसमें विजय नायर भी मौजूद थे. चड्ढा का नाम तब सामने आया, जब मनीष सिसोदिया के सचिव ने उनका नाम लिया था.
Also Read: मोदी जी चाहे जितनी कोशिश कर लें, लेकिन केजरीवाल जी का काम नहीं रोक पाएंगे, बोले मनीष सिसोदिया
AAP Rajya Sabha MP Raghav Chadha's name also mentioned in ED's Delhi liquor policy case supplementary chargesheet.
Statement reads- …at Deputy CM Manish Sisodia’s residence, there was a meeting of Raghav Chadha, ACS Finance of Punjab Govt, Excise Commissioner, Varun Roojam,… pic.twitter.com/g4QOLSYnTF
— ANI (@ANI) May 2, 2023
जार्चशीट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और समीर महेंद्रू के बीच बातचीत की भी चर्चा
ईडी की जार्चशीट में बताया गया, समीर महेंद्रू और अरविंद केजरीवाल के बीच बातचीत हुई थी. समीर महेंद्रू ने के कविता के साथ बैठक की थी. इस बैठक में के कविता के पति भी मौजूद थे.