Loading election data...

Delhi Liquor Scam : तेलंगाना सीएम KCR की बेटी के कविता होंगी गिरफ्तार? ED ने भेजा समन, होगी पूछताछ

Delhi Liquor Scam : ED ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को नौ मार्च को पूछताछ के लिए तलब किया है.

By Amitabh Kumar | March 8, 2023 9:54 AM

दिल्ली के शराब घोटाले में BRS नेता के. कविता को ED ने समन जारी किया है. ED अधिकारियों ने मामले को लेकर बताया है कि ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को नौ मार्च को पूछताछ के लिए तलब किया है.

अधिकारियों ने बताया कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता 44 वर्षीय कविता को नौ मार्च को दिल्ली में संघीय एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है. कविता को हैदराबाद के कारोबारी रामचंद्र पिल्लई के सामने बैठाकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पिल्लई को ईडी ने सोमवार को गिरफ्तार किया था. ईडी ने इससे पहले कहा था कि पिल्लई ‘दक्षिणी समूह का प्रतिनिधित्व’ करता है.

10 मार्च को जंतर-मंतर पर अनशन

एजेंसी के मुताबिक ‘दक्षिणी समूह’ में शरत रेड्डी (अरविंदो फार्मा का प्रवर्तक), मगुंता श्रीनिवासलु रेड्डी (वाईएसआर कांग्रेस सांसद और ओंगोल से लोकसभा सदस्य), कविता और अन्य शामिल हैं. कविता ने कहा था कि वह संसद के आगामी सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को पेश करने की मांग को लेकर 10 मार्च को जंतर-मंतर पर अनशन करने के लिए दिल्ली जायेंगी.

शराब कारोबारी अमनदीप धाल 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में

इससे पहले दिसंबर में भी सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने BRS नेता के. कविता से पूछताछ की थी. यहां खास बात यह है कि ईडी की तरफ से कविता को समन ऐसे समय पर पहुंचा है, जब एक दिन पहले ही हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली की कोर्ट ने पिल्लई को 13 मार्च तक ईडी की हिरासत और शराब कारोबारी अमनदीप धाल को 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

सिसोदिया फिलहाल 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में

यहां चर्चा कर दें कि ईडी की ओर से दर्ज किया गया गया मनी लॉन्ड्रिंग का मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी पर आधारित है, जिसके तहत गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फिलहाल 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं. सीबीआई की ओर से दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता विजय नायर, मनोज राय, ढल और समीर महंद्रू वर्ष 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति बनाने और इसे लागू करने में सक्रिय रूप से शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version