‘आप’ नेता संजय सिंह ने ईडी को भेजा कानूनी नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

आप सांसद ने आगे नोटिस में कहा है कि मुझे बदनाम करने लिए एक षड्यंत्र के तहत ऐसा किया गया है. मेरे खिलाफ कहीं गवाह और सबूत तक नहीं हैं.

By Amitabh Kumar | April 22, 2023 8:17 PM

आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी को कानूनी नोटिस भेजा है. खबरों की मानें तो संजय सिंह ने आबकारी नीति मामले के आरोपपत्र में ‘फर्जी’ तरीके से उनका नाम शामिल करने को लेकर ये नोटिस भेजा है जिसमें ईडी के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा और आबकारी घोटाले मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी जोगेंदर का नाम है.

आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने अधिकारियों से 48 घंटे के अंदर माफी मांगने को कहा है. यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार करने के लिए भी नोटिस में कहा गया है. नोटिस में संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली आबकारी मामले में चार्जशीट में मेरा नाम फर्जी रूप से डाला गया है. उन्होंने कहा है कि किसी गवाह ने उनका नाम ही नहीं लिया है.

मुझे बदनाम करने लिए षड्यंत्र

आप सांसद ने आगे नोटिस में कहा है कि मुझे बदनाम करने लिए एक षड्यंत्र के तहत ऐसा किया गया है. मेरे खिलाफ कहीं गवाह और सबूत तक नहीं हैं. इसके बाद भी उनका नाम आबकारी मामले में घसीटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के तहत जांच एजेंसी ईडी ने मेरा नाम अपनी कंप्लेंट में डाला है.


गलत और अपमानकारक है ये

नोटिस में आबकारी मामले को लेकर सभी आरोपों का स्पष्ट रूप से खंडन किया गया है और कहा गया है कि ये पूरी तरह निराधार, दुर्भावनापूर्ण और सरासर झूठ की बुनियाद पर टिका है. जांच एजेंसी ईडी की ओर से आप सांसद संजय सिंह के नाम का बिना किसी आधार के उल्लेख किया गया. ईडी की ओर से ऐसा यह दर्शाया गया है कि संजय सिंह भी मामले में शामिल हैं, जो गलत और अपमानकारक है. मामले में ईडी की ओर से दर्ज किये गये दिनेश अरोड़ा के कथित बयान को गलत तरीके से पेश करने का काम किया गया है. यही नहीं ईडी ने जानबूझकर संजय सिंह का नाम बिना किसी आधार के जोड़ा, जिससे उनकी बदनामी हुई है.

Also Read: दिल्ली शराब घोटाला: AAP सांसद संजय सिंह का गंभीर आरोप, बोले- सारा झूठा-बेबुनियाद मामला बना रही ED

उल्लेखनीय है कि सांसद संजय सिंह पहले भी ईडी पर दिल्ली आबकारी नीति मामले में कुछ लोगों को दबाव डालकर उनके झूठे बयान लेने का आरोप लगा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version