Delhi Liquor Scam Updates : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 16 अप्रैल को तलब किया है. इसके बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं लगातार आ रहीं हैं. जहां भाजपा ने मामले को लेकर तंज कसा है. वहीं राजद की साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिला है. केजरीवाल दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.
इधर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि मैंने लिखा था कि जैसे अरविंद केजरीवाल का राजनीतिक उदय होगा उन्हें CBI बुलाएगी. पिछले एक साल में संस्था का किस तरह से दुरुपयोग हुआ है. इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों को अपना मतभेद भुलाकर एक स्वर में बोलना चाहिए। यह लोकतंत्र की हत्या है.
#WATCH | I had written that as Arvind Kejriwal is on a political rise, CBI will call him. The agencies are being misused for the past year. All political parties should keep their differences aside and speak in one voice against this injustice…This is the murder of democracy:… pic.twitter.com/JosohKpNfv
— ANI (@ANI) April 15, 2023
भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने वाले इकलौते नेता हैं अरविंद केजरीवाल
इधर आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले इकलौते नेता हैं, इसलिए उन्हें चुप कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए आतिशी ने कहा कि ‘आप’ नेताओं के खिलाफ कई मामले दर्ज किये गये हैं, लेकिन जांच एजेंसियां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप साबित नहीं कर पायी हैं.
रविवार को अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने तलब किया
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए रविवार को केजरीवाल को तलब किया है. आतिशी ने कहा कि क्या एजेंसियों को उनके (केजरीवाल के) या किसी और के आवास पर छापों के दौरान काला धन मिला? नहीं… केजरीवाल भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बात करने वाले इकलौते नेता हैं। वे उनकी आवाज दबाना चाहते हैं। लेकिन, वे ऐसा कर नहीं पाएंगे…
भाषा इनपुट के साथ