29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्थव्यवस्था के पालनहार! शराब दुकान के बाहर खड़े लोगों पर फूलों की वर्षा, देखें वीडियो

Lockdown-3 में कुछ ढील मिलने के बाद लोगों ने थोडी राहत की सांस ली है लेकिन शराब (wine shop) दुकान का नजारा देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि ऐसा भी देश में हो सकता है.

लॉकडाउन-3 में कुछ ढील मिलने के बाद लोगों ने थोडी राहत की सांस ली है लेकिन शराब दुकान का नजारा देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि ऐसा भी देश में हो सकता है. दरअसल लॉकडाउन-3 के दूसरे दिन यानी आज भी शराब की दुकानों में लंबी कतार नजर आ रही है. ये कतार कहीं-कहीं एक से दो किलोमीटर तक है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चला है.

वीडियो में नजर आ रहा है कि शराब की दुकान के बाहर खडे लोगों के ऊपर एक शख्स फूलों की वर्षा कर रहा है. यह वीडियो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चंदर नगर इलाके का है. फूलों की वर्षा करते हुए शख्स कहता नजर आ रहा है कि आप हमारे देश की अर्थव्यवस्था के पालनहार हो. सरकार के पास पैसे की कमी है.


शराब बिक्री पर 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शराब का शौक रखने वालों को जोरदार झटका दिया है. राष्ट्रीय राजधानी में शराब बिक्री पर 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाने का निर्णय दिल्ली आप सरकार ने किया है. अब दिल्ली में शराब, मौजूदा रेट से 70 फीसदी अधिक कीमत पर ग्राहकों को उपलब्ध हो रही है. बढ़े हुए दाम मंगलवार यानी आज से लागू हो चुके हैं इसके बाद भी शराब दुकानों में भीड कम नहीं हो रही है.

Also Read: रांची के हिंदपीढ़ी में तीन इलाके पूरी तरह सील, नाला रोड, ग्वाला टोली और तिवारी टैंक रोड से आवाजाही पर पाबंदी
कर्नाटक में शराब लेने का अनोखा तरीका

कर्नाटक में शराब लेने का अनोखा तरीका लोगों ने अपनाया है. यहां दुकान के बाहर नंबर लगाने के लिए लोग चप्पल, बोतल और बैग का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसकी तसवीर सामने आयी जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

नाराज हुए केजरीवाल

सोमवार को दिल्ली में जब शराब की दुकानें खुली तो बाहर लंबी कतार लग गयी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इससे नाराज नजर आये. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि दिल्ली में कुछ दुकानों पर अव्यवस्था नजर आयी. यदि हमें किसी क्षेत्र से सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना और दूसरे मानदंडों के उल्लंघन के बारे में पता चलता है, तो हमें उस क्षेत्र को सील करना होगा और वहां दी गयी रियायतों को वापस लेना पड़ेगा.

दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुली

इंडिया टुडे की खबर के अनुसार सोमवार से दिल्ली सरकार ने राजधानी में शराब की 150 दुकान खोलने की इजाजत दी गयी है. ये दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी. दुकान पर ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा और चेहरे पर मास्क लगाना ही होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें