Loading election data...

Delhi Rinku Sharma Murder Case: दिल्ली में BJP कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या, राम मंदिर के लिए चंदा जुटाने के लिए हुआ मर्डर-परिवार का आरोप

Delhi Rinku Sharma Murder Case: मंगलवार को दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 25 वर्षीय BJP कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि रिंकू राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटा रहा था, जिसके कारण से उसकी हत्या की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2021 1:22 PM

Delhi Rinku Sharma Murder Case: राजधानी दिल्ली में हुए BJP कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या के मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. रिंकू शर्मा को न्याय दिलाने के ट्वीटर पर #JusticeForRinkuSharma हैशटैग के साथ ट्रेंड हो रहा है. वहीं इस घटना पर सियासी घमासान भी जारी है. भाजपा नेताओं से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी ट्वीट कर रिंकू शर्मा को न्याय दिलाने की मांग की है. वहीं खबरों की माने तो रिकूं शर्मा के परिवार वालों ने ये आरोप लगाया है कि उनकी हत्या राम मंदिर निर्माण में चंदा जुटाने के कारण हुई है.


संबित पात्रा, कंगना रनौत समेत कईयों ने किया ट्वीट 

बता दें कि मंगलवार को दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 25 वर्षीय रिंकू शर्मा की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि रिंकू राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटा रहा था, जिसके कारण से उसकी हत्या की गयी है. हालांकि पुलिस ने ऐसे दावों को खारिज किया है. वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, संबित पात्रा, कंगना रनौत समेत कई प्रसिद्ध हस्तियों इस घटना पर नाराजगी जताते हुए रिंकू शर्मा के लिए इंसाफ की मांग की है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘रिंकू शर्मा, जय श्री राम.

Also Read: राम मंदिर के नाम पर गलत ढंग से चंदे की वसूली में लगे दो गिरफ्तार, अब तक ट्रस्ट के खाते में आये 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा
दिल्ली पुलिस ने खारिज की सारे आरोप 

वहीं दिल्ली पुलिस के इस घटना पर भाजपा नेताओं समेत परिवारवालों के आरोपों को सिरे से खारीज किया है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी एस.धामा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 25 वर्षीय रिंकू की 10 फरवरी को मंगोलपुरी में जन्मदिन की पार्टी में चाकू मार दिया गया था. बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आगे बताया कि रिंकू शर्मा का झगड़ा रेस्तरां को बंद करने पर शुरू हुआ था जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी. इस घटना में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने यह भी बताया कि रिंकू शर्मा और सभी आरोपी एक दूसरे को पहले से जानते थें.

Next Article

Exit mobile version