Delhi MCD Mayor Election: AAP और भाजपा पार्षदों के बीच जमकर हुई धक्का-मुक्की, MCD सदन स्थगित, देखें VIDEO
Delhi MCD Mayor Elections: दिल्ली मेयर चुनाव के बीच जोरदार हंगामा हुआ. आम आदमी पार्टी की ओर से ये हंगामा किया गया. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आप के लोग अराजक लोग है और इनका काम अराजकता फैलाना है. जानें क्या है वजह
Delhi MCD Mayor Elections: Delhi MCD Mayor Elections: दिल्ली मेयर चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा पार्षदों के बीच हंगामे की वजह से MCD सदन स्थगित कर दिया गया. आज सुबह मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने को लेकर आम आदमी पार्टी ने हंगामा किया जिसके बाद उनकी भाजपा के सदस्यों से धक्का-मुक्की हो गयी. वोटिंग से पहले पार्षदों का शपथ ग्रहण होना था जिससे पहले आम आदमी पार्टी यानी आप के पार्षद जमकर हंगामा करते नजर आये.
#WATCH | Delhi: Ruckus at Civic Center as BJP, AAP councillors clash with each other amid ensuing sloganeering ahead of Delhi Mayor polls. pic.twitter.com/v1HXUxawSC
— ANI (@ANI) January 6, 2023
सत्या शर्मा जो पीठासीन अधिकारी हैं ( एमसीडी मेयर चुनाव, दिल्ली) उन्होंने कहा कि मैंने सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चलाने के लिए कई बार अपील की लेकिन हंगामा जारी है. अगर वो शांति से बैठते हैं तो हम शपथ दिलाने के लिए तैयार हैं. अगर ये लोग शांति से नहीं बैठेंगे तो हम अगली तारीख का इंतजार करेंगे.
आप और भाजपा की प्रतिक्रियाहंगामें को लेकर आप और भाजपा की प्रतिक्रिया आयी. दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगा रही है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आप गुंडागर्दी कर रही है. उनके अंदर डर है कि उनके ही लोग उनका साथ नहीं देंगे. वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा को हरा दिया तो क्या वे हमारी हत्या कर देंगे. भाजपा के लोग मारपीट कर रहे हैं.
ये (AAP) अराजक लोग है और इनका काम अराजकता फैलाना है। जब संख्या इनके पास है तो इनको डर किस बात का है। ये जो दबंगई है ये इनके सांसदों द्वारा राज्यसभा में भी देखने को मिलती है और यहां पर भी यही हो रहा है: MOS और BJP सांसद मीनाक्षी लेखी, दिल्ली https://t.co/fo4IgKLZpo pic.twitter.com/Kc7an21hZH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2023
भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आप के लोग अराजक लोग है और इनका काम अराजकता फैलाना है. जब संख्या इनके पास है तो इनको डर किस बात का है. ये जो दबंगई है ये इनके सांसदों द्वारा राज्यसभा में भी देखने को मिलती है और यहां पर भी यही हो रहा है.
#WATCH | Delhi: Huge ruckus at Civic Centre, before the commencement of voting for the Delhi Mayor elections, regarding swearing-in of nominated councillors. pic.twitter.com/BCz3HLC9qL
— ANI (@ANI) January 6, 2023
दिल्ली में MCD इलेक्शन के बाद आज मेयर पद का चुनाव होना था. चुनाव से पहले सदन में AAP पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान धक्का मुक्की भी देखने को मिली. आप पार्षद मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने का विरोध कर रहे हैं. धक्का मुक्की का वीडियो भी सामने आया है.
पार्षद प्रवीण कुमार ने क्या कहाआम आदमी पार्टी के पार्षद प्रवीण कुमार ने कहा कि आज गैर कानूनी तरीके से भाजपा की गुंडागर्दी देखने को मिली. सबसे पहले मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया जा रहा था. जब हमने इसका विरोध किया और पहले निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण कराने की मांग की तो हंगामा हो गया. उन्होंने (भाजपा) मेरे ऊपर एक मोमेंटो फेंका.
भाजपा और आप आमने सामनेयहां खास बात ये है कि आम आदमी पार्टी के पास एमसीडी के सदन में बहुमत है, ये जानते हुए भी भाजपा ने अपना मेयर उम्मीदवार उतार दिया है. वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस ने चुनाव में वोटिंग से खुद को बाहर करने का फैसला किया है. आप ने जहां मेयर पद के लिए शैली ऑबेरॉय को मैदान में उतारा है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा ने रेखा गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है.
Also Read: Delhi Mayor Election: दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव से पहले AAP और LG में ठनी, जानिए किनके बीच है मुकाबला संख्या बल पर नजरविधानसभा में संख्या बल के आधार पर 14 में से 13 नामित विधायक आम आदमी पार्टी के हैं. ये मेयर चुनाव में वोट डालेंगे. 10 सांसदों को भी वोटिंग अधिकार प्राप्त है जिसमें 7 भाजपा के हैं तो 3 राज्यसभा सांसद आप के हैं. यहां चर्चा कर दें कि जिन 274 चुने हुए नुमाइंदों को वोटिंग का अधिकार प्राप्त है उनमें से 150 की संख्या बल आप के पास है. वहीं भाजपा के पास केवल 113 वोट हैं.