MCD Election 2022 Live: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए जारी वोटिंग के बीच बीजेपी (BJP) के सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. मनोज तिवारी ने कहा कि सुभाष मोहल्ला वार्ड में 450 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से मिटा दिया गया है. मीडिया से बातचीत में मनोज तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि ये सभी बीजेपी के समर्थक थे. उन्होंने कहा कि यह दिल्ली सरकार द्वारा रची गई बड़ी साजिश है.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि मतदाता सूची से बीजेपी मतदाताओं का नाम गायब होने को लेकर हम शिकायत करेंगे और फिर से चुनाव कराने की मांग करेंगे. बताते चलें कि दिल्ली में निगम चुनाव के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. इस चुनाव में मुख्य तौर पर बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ, जो शाम साढ़े पांच तक चलेगा.
वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने भी पाया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब है. अनिल कुमार ने दल्लूपुरा के एक पोलिंग बूथ पर कहा कि मेरा नाम ना ही वोटर लिस्ट में है और न ही हटाए गए मतदाताओं की सूची में है. उन्होंने कहा कि अधिकारी इसकी जांच कर रहे है. हालांकि, उनकी पत्नी ने मतदान किया है.
इन सबके बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की करते हुए कहा है कि एमसीडी में एक ईमानदार और बेहतर शासन के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. उन्होंने ट्वीट किया, साफ-स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाने के लिए आज मतदान है, नगर निगम में एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए मतदान है. सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील है, दिल्ली नगर निगम में एक ईमानदार और काम करने वाली सरकार बनाने के लिए आज अपना वोट डालने जरूर जाएं.