Delhi MCD Election 2022 Result: कब और कहां देखें चुनावी परिणाम, रिजल्ट का लाइव स्ट्रीमिंग
कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. मतगणना के लिए केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा की गई है और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 20 कंपनियां और 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को केंद्रों पर तैनात किया गया है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के परिणाम 7 दिसंबर को सामने आयेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं. बुधवार को होनी वाली मतगणना के लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं.
मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 20 कंपनियां रहेंगी तैनात
कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. मतगणना के लिए केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा की गई है और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 20 कंपनियां और 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को केंद्रों पर तैनात किया गया है.
1349 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
दिल्ली में चार दिसंबर को हुए चुनाव में 50.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में 250 वार्ड हैं और इस चुनाव में 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं. नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप), भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा गया. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया, मतगणना केंद्र शास्त्री पार्क, यमुना विहार, मयूर विहार, नंद नगरी, द्वारका, ओखला, मंगोलपुरी, पीतमपुरा, अलीपुर और मॉडल टाउन सहित क्षेत्रों में स्थित हैं.
कब और कहां देख सकते हैं एमसीडी चुनाव के नतीजे
एमएसीडी चुनाव के परिणाम 7 दिसंबर को आयेंगे. चुनावी परिणाम https://sec.delhi.gov.in/sec/election-municipal-corporation-delhi-2022 देखा जा सकता है. लाइव आंकड़े आप तमाम टीवी चैनलों पर देख सकते हैं. इसके अलावा अप सबसे तेज और प्रमाणित अपडेट प्रभातखबर डॉट कॉम पर भी देख सकते हैं.
क्या हैं exit polls के दावे
आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों ने भरोसा जताया है कि वे चुनावों में विजयी होंगे, जबकि कांग्रेस खोई हुई जमीन हासिल करने की कोशिश कर रही है. इस बीच exit polls में जो दावे किये जा रहे हैं, उसके अनुसार एमसीडी में आम आदमी पार्टी का कब्जा हो सकता है, जबकि बीजेपी और कांग्रेस का सफाया होता दिख रहा है. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के अनुसार आप को 149 से 171 सीटें हासिल हो सकती हैं, तो बीजेपी 69 से 91 पर सिमट जाएगी. कांग्रेस को 3 से 7 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. जबकि टीवी 9 के अनुसार आप को 145, बीजेपी को 94 और कांग्रेस को 8 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है.