15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमसीडी चुनाव 2022 : ‘ये केजरीवाल की Guarantee है, टूटेगी नहीं’, ‘आप’ का भाजपा पर जोरदार हमला

MCD Election 2022 : एमसीडी चुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है. हर पार्टी चुनाव में जीत दर्ज करने की बात कह रही है इस बीच आम आदमी पार्टी (आप, AAP) ने एक के बाद एक कई ट्वीट किया और कहा कि ये केजरीवाल की Guarantee है, टूटेगी नहीं.

MCD Election 2022 : एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली की राजनीति गरम हो चली है. शुक्रवार को यानी आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप, AAP) के अलावा कांग्रेस भी अपनी जीत का दावा कर रही है. इस बीच आप ने ट्वीट करके अपने वादों को दोहराया है. पार्टी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि MCD चुनाव के तहत ‘AAP’ ने दिल्ली के 155+ क्षेत्रों में जनसंवाद किया है. 4 दिसंबर को MCD में भाजपा की सारी जमानत जब्त होगी और जनता के समर्थन से AAP की सरकार बनती नजर आएगी. MCD में ‘AAP’ सरकार आते ही जनता को 5 सालों के अंदर कूड़े के तीनों पहाड़ों से छुटकारा मिलेगा.

आप ने अपना वादा दोहराया: पार्टी ने ट्वीट किया कि…

1. अरविंद केजरीवाल की पहली गारंटी-“BJP के Cancer बांटने वाले 3 ‘कूड़े के पहाड़ों’ को ख़त्म करेंगे.” ये केजरीवाल की Guarantee है, टूटेगी नहीं.

2. केजरीवाल की दूसरी गारंटी- प्रति Lenter में पैसे की वसूली से लेकर license बनाने में हो रहे भ्रष्टाचार को करेंगे ख़त्म. ये केजरीवाल की Guarantee है, टूटेगी नहीं.

3. MCD में केजरीवाल की तीसरी गारंटी – BJP पार्किंग के पैसे वसूलती रही लेकिन कोई समाधान नहीं दिया. केजरीवाल सरकार पार्किंग की समस्या से मुक्ति दिलाएगी और स्थायी समाधान देगी.

Also Read: BJP के 10 वीडियो Vs केजरीवाल के 10 काम.. एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली की राजनीति गर्म
आरडब्ल्यूए में क्या किया जाएगा बदलाव

इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यदि आम आदमी पार्टी (आप) नगर निगम चुनाव में जीत दर्ज करती है तो दिल्ली में सभी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अपने ‘मिनी पार्षद’ होंगे और उन्हें चरणबद्ध तरीके से शक्तियां सौंपने का काम किया जाएगा. रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के दौरान केजरीवाल ने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी उन्हें बुनियादी न्यूनतम कोष उपलब्ध कराएगी.

आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन

यहां चर्चा कर दें कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के लिए चुनाव चार दिसंबर को होना है जबकि मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी. यानी आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें