22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमसीडी चुनाव: ‘आज बीजेपी दिल्ली पर हमला करेगी’, बोले अरविंद केजरीवाल- करारा जवाब मिलेगा

MCD Election : जे पी नड्डा, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव से पहले दिल्ली में रविवार को आयोजित होने वाले 14 रोड शो में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कही ये बात

Delhi MCD Election 2022 : एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली में प्रचार तेज हो गया है. जहां भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव से पहले आज आयोजित होने वाले 14 रोड शो में हिस्सा लेंगे. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज करोल बाग में रहेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर दी है. केजरीवाल ने ट्वीट किया कि आज करोल बाग में एक नुक्कड़ सभा में लोगों के साथ जनसंवाद करूंगा. लोग क्या चाहते हैं, उनके दिल में क्या है ? सबके साथ मिलकर लोगों के सपनों की दिल्ली बनायेंगे.


बीजेपी दिल्ली पर हमला कर रही है

अगले ट्वीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज बीजेपी दिल्ली पर हमला करने जा रही है. इनके कई राजा महाराजा अपनी अपनी सेनाएं लेकर चारों तरफ़ से दिल्ली पर हमला कर रहे हैं. लेकिन जैसे अभी तक दिल्ली के लोगों ने बीजेपी और इनके LG के हमलों का वीरता के साथ सामना किया, वैसे ही आज भी दिल्ली की जनता इनको करारा जवाब देगी.

Also Read: Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, 11 पार्टी नेताओं ने थामा AAP का दामन
दिल्ली में भाजपा का रोड शो

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव से पहले राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को आयोजित होने वाले 14 रोड शो में हिस्सा लेंगे. भाजपा की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि रोड शो में शामिल होने वाले नेताओं में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, असम के उनके समकक्ष हिमंत बिस्वा सरमा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हैं.


67 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया

आपको बता दें कि एमसीडी के 250 वार्ड पर चुनाव के लिए मतदान चार दिसंबर को होगा, जबकि मतों की गिनती सात दिसंबर को की जाएगी. इस बीच दिल्ली में चार दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए कुल 67 उम्मीदवारों ने शनिवार को अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके चलते अब कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार, 55 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें