MCD Election Result 2022: एमसीडी में AAP की बड़ी जीत, बीजेपी को बेदखल कर किया कब्जा, कांग्रेस साफ
Delhi MCD Election Result 2022: दिल्ली नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी की धमाकेदार जीत हुई है. आप ने एमसीडी से भाजपा को बेदखल कर दिया. आप ने 250 में से 134 सीटों पर धमाकेदार जीत दर्ज की है. जबकि बीजेपी को 104 सीटें मिलीं. कांग्रेस को केवल 9 सीटें और अन्य के खाते में 3 सीटें हासिल हुईं. तीनों निकायों के परिसीमन के बाद पहली बार दिल्ली में 250 वार्ड के लिए चुनाव 4 दिसंबर को हुए थे.
मुख्य बातें
Delhi MCD Election Result 2022: दिल्ली नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी की धमाकेदार जीत हुई है. आप ने एमसीडी से भाजपा को बेदखल कर दिया. आप ने 250 में से 134 सीटों पर धमाकेदार जीत दर्ज की है. जबकि बीजेपी को 104 सीटें मिलीं. कांग्रेस को केवल 9 सीटें और अन्य के खाते में 3 सीटें हासिल हुईं. तीनों निकायों के परिसीमन के बाद पहली बार दिल्ली में 250 वार्ड के लिए चुनाव 4 दिसंबर को हुए थे.
लाइव अपडेट
चुनाव लड़ते तो नेता हैं लेकिन जीतती जनता है : भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर कहा, मैं आपको बहुत बधाई देता हूं. चुनाव लड़ते तो नेता हैं लेकिन जीतती जनता है, आज जनता जीत गई है. आपने अपने दोस्तों-बड़े भाईयों को जिताया है.
एमसीडी में हार के बाद बीजेपी ने बुलायी बैठक, करेंगे हार पर मंथन
एमसीडी चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज शाम दिल्ली के अपने प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक भाजपा मुख्यालय में बुलाई है. सूत्रों के अनुसार पदाधिकारियों की बैठक के बाद विजयी पार्षदों की बैठक भी बुलाई गई है.
एमसीडी में आप की जीत पर टर्बनेटर हरभजन सिंह ने केजरीवाल सहित सभी को दी बधाई
दिल्ली एमसीडी चुनाव में आप की जीत पर पूर्व क्रिकेटर और आप सांसद हरभजन सिंह ने कहा, यह बड़ी जीत है. इसे हासिल करना बड़ा काम था. उन्होंने आगे कहा, मैं केजरीवाल जी सहित सभी को बधाई देता हूं.
Tweet
एमसीडी में जीत के बाद आप ने बीजेपी-कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- मायूस मत होना
एमसीडी में धमाकेदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी-कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, जितने उम्मीदवार जीते सबको बधाई. BJP और Congress वालों को भी बधाई. आप ने कहा, जो हारे, मायूस मत होना, दिल्ली की सफाई में आपका भी योगदान होगा. बस, राजनीति हो गई. अब सभी को मिलकर काम करना है. आप ने कहा, प्रधानमंत्री जी का आशीर्वाद और केंद्र का सहयोग भी चाहिए.
MCD में जीत के बाद आप ने कहा, अगर BJP काम नहीं करेगी, तो जनता अरविंद केजरीवाल को चुनेगी
एमएसीडी चुनाव में धमाकेदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा, अगर BJP काम नहीं करेगी, तो जनता अरविंद केजरीवाल को चुनेगी. ये फैसला दिल्ली के लोगों ने लिया है, इसके लिए दिल्ली के लोगों को बधाई. आप ने आगे कहा, AAP का Mayor बनेगा और मुख्यमंत्री केजरीवाल के निर्देश पर Time Bound तरीके से MCD में काम होगा.
दिल्ली एमसीडी चुनाव जीतने के बाद आप मुख्यालय से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विजय भाषण
दिल्ली एमसीडी चुनाव जीतने के बाद आप मुख्यालय से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विजय भाषण दे रहे है. सुनिए उनका संबोधन,
CM @ArvindKejriwal's Victory Speech from AAP HQ after winning Delhi MCD Elections | LIVE #MCDMeinBhiKejriwal https://t.co/9UQ2wWJLSI
— AAP (@AamAadmiParty) December 7, 2022
अरविंद केजरीवाल पहुंचेंगे पार्टी दफ्तर, पंजाब के सीएम भगवंत मान और डिप्टी सीएम भी मौजूद
चुनावी नतीजे सामने आते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल पार्टी दफ्तर पहुंच चुके है. साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और डिप्टी मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद है. जानकारी हो कि दिल्ली एमसीडी में 15 साल बाद नयी सरकार बनकर सामने आयी है. ज्ञात हो दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की सरकार है.
'शहर की सरकार' में AAP का कब्जा, 15 साल बाद बदली सत्ता, देखें किसको कितने सीट?
दिल्ली नगर निगम चुनाव के परिणाम आ चुके है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर ली है. आप ने बीजेपी को पछाड़ते हुए इस बार के चुनाव में जीत हासिल कर ली है. कुल 250 सीटों के लिए हुए इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर ली है. अभितक आप ने 132 सीटें जीत ली है. इसी के साथ यह साफ हो गया है कि दिल्ली नगर निकाय अब आम आदमी पार्टी के पास है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी अभी तक सैंकड़ा पूरा नहीं कर पायी है. बीजेपी अभी भी 104 सीटें ही जीत सकी है वहीं, कांग्रेस ने 9 सीट जीती है.
चुनाव में AAP बहुमत के काफी करीब, बीजेपी सेंचुरी के करीब
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए अभी तक कुल 227 सीटों के नतीजे सामने आ चुके है. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने 121 सीटें जीतीं है, वहीं भारतीय जनता पार्टी के खाते में अभी तक 97 सीटें आयी है. साथ ही कांग्रेस 7 सीटों पर जीत हासिल की है. अन्य के उम्मीदवारों को 2 सीटों पर जीत मिली है.
42.21% मतदान आप के पक्ष में, बीजेपी के पक्ष में 38.97% मतदान
दिल्ली नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी बहुमत के करीब है. ताजा जानकारी के अनुसार 216 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके है. इस दौरान आप 113 सीटें जीतीं है वहीं बीजेपी के खाते में 95 सीटें आयी है. बात अगर वोट प्रतिशत की करें तो आम आदमी पार्टी के पक्ष में 42.21 प्रतिशत मतदान हुआ है वहीं, बीजेपी के पक्ष में 38.97 प्रतिशत मतदान हुए है.
AAP workers celebrate at the party office in Delhi as the party wins 106 seats and leads on 26 others as per the official trends. Counting is underway. #DelhiMCDElectionResults2022 pic.twitter.com/9rke1EiwJf
— ANI (@ANI) December 7, 2022
210 सीटों के नतीजे घोषित, आप ने 112 और बीजेपी ने 91 सीटें जीतीं, कांग्रेस के खाते में 6 सीट
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए अभी तक कुल 210 सीटों के नतीजे सामने आ चुके है. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने 112 सीटें जीतीं है, वहीं भारतीय जनता पार्टी के खाते में अभी तक 91 सीटें आयी है. साथ ही कांग्रेस 6 सीटों पर जीत हासिल की है.
आप के खाते में 107 वार्ड, बीजेपी ने जीतीं 85 सीट, देखें ताजा आंकड़ें
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए अभी तक कुल 197 सीटों के नतीजे सामने आ चुके है. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने 107 सीटें जीतीं है, वहीं भारतीय जनता पार्टी के खाते में अभी तक 85 सीटें आयी है. साथ ही कांग्रेस 5 सीटों पर जीत हासिल की है.
193 सीटों के नतीजे सामने, आम आदमी पार्टी के 104 और बीजेपी के खाते में 83 सीटें
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए अभी तक कुल 193 सीटों के नतीजे सामने आ चुके है. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने 104 सीटें जीतीं है, वहीं भारतीय जनता पार्टी के खाते में अभी तक 83 सीटें आयी है. साथ ही कांग्रेस 5 सीटों पर जीत हासिल की है.
सत्येन्द्र जैन के इलाके सकुर बस्ती में बीजेपी का बोलबाला, आप की स्थिति खराब!
दिल्ली नगर निकाय चुनाव में सत्येन्द्र जैन के इलाके में आम आदमी पार्टी को शिकस्त का मुंह देखना पड़ा है. बता दें कि इस बार के चुनाव में सत्येन्द्र जैन के सकुर बस्ती में बीजेपी तीनों वार्डों में जीत हासिल की है.
168 सीटों के परिणाम घोषित, AAP ने जीतीं 92 सीटें, BJP के खाते में 72 सीट
दिल्ली नगर निकाय चुनाव के 168 सीटों परिणाम घोषित हो चुके है. मिली ताजा जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों पर जीत हासिल की है वहीं, बीजेपी के खाते में 72 सीटें आयी है. कांग्रेस पार्टी ने 4 वार्डों में अभीतक जीत हासिल की है.
#WATCH | AAP workers dance and celebrate at the party office in Delhi as the party wins 78 seats and leads on 56 others as per the official trends. Counting is underway. #DelhiMCDElectionResults2022 pic.twitter.com/PDBXkv0uQf
— ANI (@ANI) December 7, 2022
दिल्ली के लोगों को नफरत की राजनीति पसंद नहीं- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर कई कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी हुई है. साथ ही कई नेताओं का भी कार्यालय में जमावड़ा लगा हुआ है. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 15 साल लंबे कांग्रेस शासन और अब एमसीडी में 15 साल लंबे (भाजपा) शासन को उखाड़ फेंका. इससे पता चलता है कि दिल्ली के लोगों को नफरत की राजनीति पसंद नहीं है, वे स्कूलों, अस्पतालों, बिजली, सफाई और बुनियादी ढांचे के लिए वोट करते हैं.
Arvind Kejriwal uprooted 15-yr-long Congress rule in Delhi & now the 15-yr-long (BJP)rule in MCD. It shows people of Delhi don't like politics of hatred, they vote for schools, hospitals, electricity, cleanliness & infrastructure: Punjab CM Bhagwant Mann#DelhiMCDElectionResults pic.twitter.com/WxUV9PUI3G
— ANI (@ANI) December 7, 2022
34 सीटों के परिणाम घोषित, आप के खाते में 75 सीट, BJP के मिली 55 सीट
एमसीडी चुनाव के सीटों के परिणाम घोषित किए जा चुके है. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने कुल 75 पर जीत हासिल की है वहीं भारतीय जनता पार्टी के खाते में 55 सीट आयी है. बात अगर कांग्रेस पार्टी की कहें तो पार्टी ने चार सीटों पर जीत हासिल की है.
रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत
दिल्ली एमसीडी चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलती दिख रही है. अभी तक 119 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. इन नतीों में बीजेपी ने 50 और आम आदमी पार्टी ने 64 सीटों पर जीत दर्ज की है. (आजतक)
AAP की ट्रांसजेंडर प्रत्याशी बॉबी किन्नर जीतीं
दिल्ली के सुल्तानपुरी A वार्ड 43 से आम आदमी पार्टी की जीत. इस सीट से AAP की ट्रांसजेंडर प्रत्याशी बॉबी किन्नर ने जीत दर्ज की है.
21 सीटों के परिणाम घोषित, BJP 12 और आप को 8 सीटों पर मिली जीत
एमसीडी चुनाव के 21 सीटों के परिणामों की घोषणा की जा चुकी है. मीडिया सूत्रों की मानें को भारतीय जनता पार्टी ने कुल 12 सीटों पर जीत हासिल की है वहीं, आम आदमी पार्टी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की है. साथ ही कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली है. बीजेपी फिलहाल 96 सीटों पर और आप 121 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 11 पर, निर्दलीय 5 पर, बसपा 1 पर आगे चल रही है.
#DelhiMCDPolls | BJP wins 10 seats and AAP win 6 seats. BJP currently leads on 96 seats & AAP leads on 121 seats, as the counting of votes continues.
— ANI (@ANI) December 7, 2022
Congress leading on 11, Independent on 5, BSP on 1.
Counting is underway for 250 wards. pic.twitter.com/jcsnFuOLR9
AAP-BJP को दो-दो सीटों पर मिली जीत
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एमसीडी चुनाव को लएकर पहले नतीजे सामने आ चुके है. आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को दो-दो सीटों पर जीत मिली है. मिली जानकारी के अनुसार दरियागंज व एक अन्य सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जीत मिली है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी लक्ष्मी नगर सहित दो सीटों पर जीत हासिल कर ली है.
चुनाव आयोग के अनुसार AAP को मिली बढ़त, बीजेपी 105 सीटों पर आगे
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी ताजा आधिकारिक रुझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी अभी 109 सीटों पर बढ़त हासिल कर चुकी है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने 105 सीटों पर आगे है. बात अगर कांग्रेस पार्टी की करें तो कांग्रेस 9 सीटों पर आगे चल रही है. 250 वार्डों के लिए मतगणना चल रही है.
#DelhiMCDPolls | Latest official trends show AAP now leading on 109, BJP on 105 and Congress on 9 seats.
— ANI (@ANI) December 7, 2022
Counting is underway for 250 wards. pic.twitter.com/OYguGITT03
चुनाव आयोग के अनुसार BJP को मिली बढ़त, आप केवल 95 सीटों पर आगे
निर्वाचन आयोग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दिल्ली एमसीडी पोल की नवीनतम आधिकारिक रुझानों में भाजपा 107 सीटों पर, आप 95 पर, कांग्रेस 9 पर, निर्दलीय 3 और राकांपा 1 पर आगे चल रही है. बता दें कि 250 वार्डों के लिए मतगणना चल रही है.
#DelhiMCDPolls | Latest official trends show BJP leading on 107 seats, AAP on 95, Congress on 9, Independent 3 & NCP on 1.
— ANI (@ANI) December 7, 2022
Counting is underway for 250 wards. pic.twitter.com/15jPeTtt5Z
शुरुआती रुझानों में आप को मिली बहुमत, जानिए ताजा आंकड़ें
शुरुआती रुझानों में आप को बहुमत मिल चुकी है. ताजा आंकड़ों के अनुसार आम आदमी पार्टी को 126 सीटों पर बढ़त मिली है, वहीं बीजेपी को 118 सीटों पर बढ़त है. कांग्रेस पार्टी 6 सीटों पर आगे चल रही है.
AAP को 120 और बीजेपी को 119 सीटों पर बढ़त
दिल्ली नगर निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है. ऐसे में शुरुआती रुझान की मानें तो भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर है. आज तक के शुरुआती रुझान की मानें तो आप को 120 सीटों पर बढ़त है वहीं, बीजेपी 119 सीटों पर आगे है. कांग्रेस पार्टी को केवल एक सीट पर बढ़त मिली है.
शुरुआती रुझान में आप और बीजेपी में कड़ी टक्कर
दिल्ली नगर निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है. ऐसे में शुरुआती रुझान की मानें तो भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर होती दिख रही है. आज तक के शुरुआती रुझान की मानें तो आप को 62 सीटों पर बढ़त है वहीं, बीजेपी 58 सीटों पर आगे है. कांग्रेस पार्टी को केवल एक सीट पर बढ़त मिली है.
6 सीटों में आप को बढ़त, बीजेपी भी रेस में
दिल्ली नगर निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गयी है. ऐसे में पोस्टल बैलेट की गणना शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बढ़त मिली है. आज तक के रुझानों के अनुसार छह सीटों पर आप और चार सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिली है.
सबसे पहले 6764 पोस्टल बैलट की होगी काउंटिंग
वोटों के लिए मतगणना शुरू हो गयी है. बताया जा रहा है कि सबसे पहले 6764 पोस्टल बैलट की काउंटिंग होगी. उसके बाद EVM की गणना होगी.
The counting of votes for the #MCDElections2022 begins in Delhi. Visuals from CWG Village Sports Complex. pic.twitter.com/QGFKN505pj
— ANI (@ANI) December 7, 2022
एमसीडी चुनाव के लिए मतगणना शुरू
दिल्ली के नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गयी है. बताया जा रहा है कि मतगणना के लिए कुल 42 केंद्र बनाए गए है. सुबह 8 बजे से चुनाव के लिए मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
एमसीडी चुनाव की मतगणना से पहले आम आदमी पार्टी ने जारी किया नया स्लोगन
एमसीडी चुनाव की मतगणना से पहले आम आदमी पार्टी ने नया स्लोगन जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर इस स्लोगन का पोस्टर लगाया गया है. बता दें कि इस पोस्टर में 'अच्छे होंगे पांच साल, एमसीडी में भी केजरीवल' नाम से स्लोगन जारी किया गया है.
जानिए क्या कहता है एग्जिट पोल?
बात अगर एमसीडी चुनाव के एग्जिट पोल की करें तो इस बार के दिल्ली नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिल सकती है. वहीं 15 साल से निगम पर कब्जा जमाए भारतीय जनता पार्टी दूसरे स्थान पर खिसकी है. और कांग्रेस को केवल कुछ सीटें ही मिल पाएगी.
इस बार के एमसीडी चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला!
बता दें कि इस बार एमसीडी चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला है. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इस दौरान आमने-सामने थी. अब यह मुकाबला मतगणना के बाद भी त्रिकोणीय रहता है या नहीं, यह कुछ देर में ही तय हो जाएगा.
50 प्रतिशत ही हुआ था मतदान, 1349 उम्मीदवार मैदान में
दिल्ली में 250 वार्डों के लिए मतदान 4 दिसंबर को हुआ था. इस बार के एमसीडी चुनाव में करीब 50 प्रतिशत ही मतदान हुआ था. बता दें कि इस बार के चुनाव में 1349 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनके किस्मत की तिजोरी आज खुलने जा रही है.
250 वार्डों के लिए वोटों की गिनती आज, सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए वोटों की गिनती बुधवार को उच्च दांव वाले निकाय चुनावों के विजेता का फैसला करने के लिए होगी जहां आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख रूप से आमने-सामने हैं. दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए कमर कस ली है जो सुबह आठ बजे से शुरू होगी.