16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MCD Polls 2022: बड़ी लापरवाही! वोटर लिस्ट से नाम गायब होने से कई मतदाता हुए मायूस, जानिए किसने क्या कहा

Delhi MCD Polls 2022: एमसीडी चुनाव 2022 के लिए रविवार को मतदान करने पहुंचे कई मतदाताओं को यह बताया गया कि मतदाता सूची से उनका नाम इस कारण से नहीं है, क्योंकि वे जीवित नहीं थे.

Delhi MCD Polls 2022: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव 2022 के लिए राष्ट्रीय राजधानी के मतदान केंद्रों पर रविवार को मतदान करने पहुंचे कई मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने पर उन्हें निराश होना पड़ा. इनमें से कई मतदाताओं को यह बताया गया कि मतदाता सूची से उनका नाम इस कारण से नहीं है, क्योंकि वे जीवित नहीं थे. वहीं, प्रदीप राजपूत और मुहम्मद लाल अहमद भी उन लोगों में शामिल थे, जो वोट नहीं डाल सके. क्योंकि, मतदाता सूची में उनके नाम नहीं थे.

मतदान केंद्र पर पता चला, वे अब जीवित नहीं है…

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जयपाल, जो केवल अपने पहले नाम का उपयोग करता है, को रविवार को पता चला कि वह अब जीवित नहीं है. पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई सैयद गांव में मतदान केंद्र पर चुनाव अधिकारी ने 67 वर्षीय व्यक्ति को बताया कि उनके दस्तावेजों के अनुसार, वह जीवित नहीं थे. जयपाल ने बताया कि मैं दो बार पोलिंग बूथ पर गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई गलतफहमी न हो. मेरे पास सभी दस्तावेज थे, लेकिन मतदान अधिकारी ने मुझे बताया कि मेरा नाम मतदाता सूची में नहीं है, क्योंकि उनके दस्तावेजों के अनुसार, मैं मर चुका हूं. मैंने उन्हें बताया कि यह मेरा भाई जय किशन है, जिसकी आठ महीने पहले मृत्यु हो गई थी. मुझे बताया गया कि मेरे भाई का नाम वास्तव में सूची में नहीं था.

मुखर्जी के पास इसके विपरीत कहानी

दक्षिणी दिल्ली के चित्तरंजन पार्क के मुखर्जी के पास इसके विपरीत एक कहानी थी. उनके पिता का आठ साल पहले निधन हो गया था, लेकिन पात्र मतदाताओं की सूची में एक बार फिर उनका नाम था. उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों से पहले, हमने उनका नाम हटाने के लिए आवेदन किया था और यहां तक कि बूथ स्तर के अधिकारियों को भी बताया था, जो मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान आए थे. इसके बावजूद, उनका नाम सूची में बना हुआ था. मतदान के दिन मुखर्जी की शिकायत थी, सैकड़ों लोग बिना वोट किए बिना मतदान केंद्रों से लौट आए, क्योंकि उनके नाम मतदाता सूची में नहीं थे.

सुनील शर्मा को वोटर लिस्ट में नहीं मिला अपना नाम

पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर में रहने वाले 58 वर्षीय सुनील शर्मा को वोटर लिस्ट में अपना नाम नहीं मिला. हालांकि, परिवार के सात अन्य लोगों के नाम सूची में थे. उन्होंने कहा, मैंने सोचा कि यह कुछ भ्रम के कारण था, लेकिन रविवार की सुबह मैंने मतदान केंद्र पर अपना नाम गायब पाया. मैं वहां कई अन्य लोगों से मिला जो इसी बात की शिकायत कर रहे थे. शर्मा ने कहा, हमने राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) को एक मेल भेजने का फैसला किया है. वहीं, शकूरपुर निवासी मंजू अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ रविवार को अपना वोटर कार्ड लेकर एमसीडी प्राथमिक विद्यालय पहुंची. हालांकि, वह मतदान नहीं कर सकीं. मंजू ने कहा, मेरे पास सात साल से मतदाता पहचान पत्र है और मैंने विधानसभा चुनाव में मतदान किया है. अब बिना किसी कारण के उन्होंने मेरा नाम हटा दिया है.

एसईओ अधिकारी ने दी ये प्रतिक्रिया

लापता नामों के बारे में शिकायतों पर प्रतिक्रिया देते हुए, एसईसी के एक अधिकारी ने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) भारत के चुनाव आयोग के प्रतिनिधि के रूप में मतदाता सूची तैयार करने के लिए जिम्मेदार हैं. सभी जोड़ और विलोपन CEO द्वारा किए जाते हैं. SEC केवल मतदाता सूची को जैसा है-जहां है के आधार पर अपनाता है. एसईसी के पास नाम जोड़ने या हटाने का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है.

नांगलोई के कई परिवार नहीं कर सकें मतदान

दिल्ली पंचायत संघ, दिल्ली प्रदेश के प्रमुख सिंह यादव ने दावा किया कि उनके नांगलोई सैदान गांव में कई परिवार रविवार को मतदान नहीं कर सके. यादव ने कहा, उन्हें मतदान केंद्र में प्रवेश से वंचित कर दिया गया. कई लोगों ने घर बदलने के बाद पते में बदलाव के लिए आवेदन करने का दावा किया, लेकिन पाया कि उनके नाम मतदाता सूची से गायब हो गए हैं. शांतनु भट्टाचार्य सात महीने पहले द्वारका सेक्टर 13 ए में उसी सोसाइटी के दूसरे फ्लैट में चले गए थे. उन्होंने कहा कि मैंने तुरंत चुनाव कार्यालय की वेबसाइट पर पता बदलवा लिया और बूथ स्तर के अधिकारी के साथ नियमित संपर्क में था. सूची में शामिल करने के उनके आश्वासन के बावजूद, दो दिन पहले मैंने पाया कि मेरा नाम सूची से अनुपस्थित है. भट्टाचार्य ने कहा, मैंने बूथ स्तर के अधिकारी से क्रॉस-चेक किया और उन्होंने पुष्टि की कि मेरा नाम वहां नहीं था.

चित्रा राव को अपने पिता का नाम नहीं मिला

द्वारका सेक्टर 7 की रहने वाली चित्रा राव को अपने पिता का नाम नहीं मिला. राव ने कहा, हालांकि, हम हाल ही में उसी सेक्टर में एक नए फ्लैट में चले गए, हमने पता ऑनलाइन या कहीं और नहीं बदला. जबकि, परिवार के बाकी सदस्यों के लिए मतदाता पर्ची आ गई, लेकिन मेरे पिता की नहीं. और मतदान केंद्र पर जांच करने पर पता चला कि इसे हटा दिया गया है.

बूथ पर उपलब्ध सूची से मेल नहीं खाती थी ऑनलाइन लिस्ट

कुछ मतदाताओं ने दावा किया कि ऑनलाइन एक अलग सूची थी जो बूथ पर उपलब्ध सूची से मेल नहीं खाती थी. दक्षिण दिल्ली में देशबंधु अपार्टमेंट की पापिया हाजरा ने कहा, जब चुनाव अधिकारी ने शुरू में मुझे मतदान करने का मौका देने से इनकार कर दिया, तो मैंने उनसे ऑनलाइन सूची की जांच की. लेकिन, जहांगीरपुरी के जे ब्लॉक के प्रदीप राजपूत की किस्मत में ऐसा कुछ नहीं था. प्रदीप राजपूत ने कहा, जब मैंने ऑनलाइन चेक किया, तो मेरा नाम बहुत अधिक था. लेकिन, मतदान केंद्र के अधिकारियों ने मुझे बताया कि ऐसा नहीं है.

सत्यापन के दौरान घर पर नहीं थे राजेंद्र और कमल

रमेश नगर के निगम प्रतिभा विकास विद्यालय मतदान केंद्र पर राजेंद्र प्रसाद और कमल चंद दोनों को बताया गया. सत्यापन के दौरान वे घर पर नहीं थे. हम दिहाड़ी मजदूर हैं. हम घर पर कैसे रह सकते हैं? लेकिन हमारे पास वोटर कार्ड हैं और फिर भी हमें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. प्लास्टिक सर्जन पीएस भंडारी और उनकी पत्नी के नाम भी गायब थे. पटपड़गंज निवासी डॉ भंडारी ने कहा, मतदान हमारा अधिकार है और चुनाव आयोग को लापता नामों के मामले को देखना चाहिए.

Also Read: MCD Election 2022: सुभाष मोहल्ला वार्ड में 450 BJP समर्थकों का नाम वोटर लिस्ट से गायब! चढ़ा सियासी पारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें