Loading election data...

Kisan Andolan: दिल्ली के इन मेट्रो स्टेशनों पर आज नहीं मिलेगी एंट्री, दिल्ली आने-जाने वाले इन रास्तों से बचें

Kisan Andolan: दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई घटनाओं के हिंसा के बाद दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro New) रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बुधवार को सभी लाइनों पर सेवाएं फिर से शुरू कर दीं, लेकिन लाल किला मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट को बंद रहेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2021 9:25 AM

थKisan Andolan: दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई घटनाओं के हिंसा के बाद दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro New) रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बुधवार को सभी लाइनों पर सेवाएं फिर से शुरू कर दीं, लेकिन लाल किला मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट को बंद रहेंगे. वहीं जामा मस्जिद मेट्रो में भी एंट्री भी बंद रखा गया है.

राष्ट्रीय राजधानी में किसानों के विरोध के बाद कल मध्य, उत्तर और पश्चिम दिल्ली में मेट्रो सेवाएं बंद कर दी गईं थी. ग्रीन लाइन पर सभी मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए थें. DMRC ने कल घोषणा की थी कि गणतंत्र दिवस पर हिंसक हुई किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान शहर के कई मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं.

Also Read: Farmers Protest LIVE Updates: ट्रैक्टर रैली में हिंसा के बाद पंजाब और हरियाणा में हाई अलर्ट, लाल किले पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात


दिल्ली आने-जाने वाले इन रास्तों से बचें

वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि आज गाजीपुर मंडी NH-9 और NH-24 को ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद कर दिया गया है. दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले लोगों को शाहदरा, करकरी मोर और डीएनडी लेने की निर्देश दिया गया है.

कल हुई हिंसा के बाद दिल्ली गेट, इंद्रप्रस्थ, आईटीओ, समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18/19, हैदरपुर बादली मोर, जहांगीर पुरी, आदर्श नगर, आजादपुर, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर में मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार, विश्व विद्यालय, विधानसभा, जामा मस्जिद, दिलशाद गार्डन, झिलमिल, मानसरोवर पार्क और सिविल लाइंस सभी 26 जनवरी को बंद कर दिये गये थें. बता दें कि राजधानी दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर रैली (Tractor Parade Rally) के दौरान कई जगहों पर हिंसा हुई. इस दौरान कई किसान और 83 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में दिल्ली पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

Next Article

Exit mobile version