पूरी क्षमता के साथ दिल्ली मेट्रो की यात्रा करने की जल्द मिल सकती है अनुमति
Delhi metro, DDMA, Delhi Government : नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. कोरोना मामलों में कमी आने के बाद बसों में सभी सीटों पर सफर करने की अनुमति दी जा चुकी है. अब दिल्ली मेट्रो के कोचों में सभी सीटों पर सफर की अनुमति का इंतजार है.
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. कोरोना मामलों में कमी आने के बाद बसों में सभी सीटों पर सफर करने की अनुमति दी जा चुकी है. अब दिल्ली मेट्रो के कोचों में सभी सीटों पर सफर की अनुमति का इंतजार है.
दिल्ली मेट्रो को अब पूरी क्षमता के साथ चलाने को लेकर जल्द ही फैसला हो सकता है. आगामी सोमवार को दिल्ली के एलजी की अध्यक्षता में आयोजित डिपार्टमेंट ऑफ दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की बैठक में अंतिम फैसला होने की उम्मीद है.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद पाबंदियों में राहत देने के लिए सरकार के प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका है. बताया जाता है कि दिल्ली मेट्रो ने भी कोरोना के मामलों में कमी आने पर पाबंदियों को हटाने की मांग की है.
वर्तमान में दिल्ली मेट्रो में सभी सीटों पर बैठ कर सफर करने की अनुमति नहीं है. मालूम हो कि दो यात्रियों के बीच एक सीट खाली छोड़ना अनिवार्य किया गया है. एलजी के साथ डीडीएमए की बैठक में सभी सीटों पर यात्रा करने की अनुमति देने पर फैसला हो सकता है.
दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की संख्या सीमित होने के कारण दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को परिचालन में काफी नुकसान उठाना पड़ा है. यह दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि, बीते दिनों में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
मालूम हो कि दिल्ली सरकार ने मेट्रो और बसों में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति देने का प्रस्ताव डीडीएम को भेजा है. सोमवार को एलजी के साथ डीडीएमए की बैठक में पूरी क्षमता के साथ मेट्रो चलाने और बसों के साथ मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति दी जा सकती है.