‘एलजी साहब! बिलख रहा है जवान बेटे का बाप, आंसू देख सकेंगे आप?’, डीयू छात्र की हत्या पर बोले सौरभ भारद्वाज
विश्वविद्यालय के ‘स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग’ के प्रथम वर्ष के एक छात्र की साउथ कैंपस में कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. आम आदमी पार्टी ने सोमवार को दावा किया है कि भारत की राजधानी दिल्ली में अपराध बढ़े हैं.
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट कॉलेज के बाहर 19 वर्षीय छात्र की चाकू घोंपकर हत्या करने के मामले में भारत की राजधानी में राजनीति गरमा गई है. सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने डीयू के छात्र की हत्या मामले में केंद्र और उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधा है.
उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से सवाल किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि आज दिल्ली के लोग भयभीत हैं. क्या एलजी साहब युवक के पिता को बेटे की हत्या के बाद रोते हुए देख सकते है? क्या एलजी साहब कभी उस महिला के परिवार से मिले, जिसे कार द्वारा कंझावला में 20 किलोमीटर तक घसीटा गया? दिल्ली पुलिस वीआईपी को सुरक्षा प्रदान करने में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि पुलिस थानों में आवश्यक संख्या में पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है. समस्या दिल्ली पुलिस के साथ नहीं बल्कि नेतृत्व के साथ है.
बिलख बिलख के रोता हुआ दिल्ली का एक पिता। हमारी दिल्ली को LG साब अच्छी क़ानून व्यवस्था भी नहीं दे पाये । हालत बद से बदतर कर दी। https://t.co/pVY4KxTZXy
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) June 19, 2023
आप ने केंद्र पर लगाया अपराधियों का मनोबल बढ़ाने का आरोप
उधर, दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र की चाकू मारकर हत्या किये जाने के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी ने सोमवार को यह दावा भी किया है कि भारत की राजधानी दिल्ली में अपराध बढ़े हैं. आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर अपराधियों का मनोबल बढ़ाने का आरोप भी लगाया.
डीयू के साउथ कैंपस में की गई छात्र की हत्या
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने रविवार को बताया था कि विश्वविद्यालय के ‘स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग’ के प्रथम वर्ष के एक छात्र की साउथ कैंपस में कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि छात्र ने अपनी प्रेमिका को एक दूसरे छात्र की ओर से परेशान किए जाने पर आपत्ति जताई थी.
भाजपा के मंचों पर दिखते हैं भगोड़ा घोषित अपराधी
आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली में बार-बार ऐसा क्यों हो रहा है? दिल्ली में कानून-व्यवस्था ऐसी सरकार के अधीन है, जो अपराधियों का मनोबल बढ़ाती है. जो अपराधी भगोड़ा घोषित होते हैं, वे कुछ महीनों के बाद भाजपा के मंचों पर दिखते हैं. आप नेता ने यह भी कहा कि वे लोग कानून से डरते नहीं हैं. हम उपराज्यपाल (एलजी) से सवाल करते रहे हैं कि दिल्ली में कितनी पीसीआर वैन बढ़ी हैं और उन्होंने कितने थानों का दौरा किया है, लेकिन वह (एलजी) जवाब नहीं देते हैं.
Also Read: दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में मर्डर, छात्र की चाकू मारकर हत्या
दिल्ली में सीसीटीवी लगाने के लिए करना पड़ रहा संघर्ष
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में सीसीटीवी लगाने तक के लिए संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने कहा कि उन्हें (केजरीवाल को) सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए उपराज्यपाल कार्यालय में धरने पर बैठना पड़ा. अब, भाजपा को ‘पैनिक बटन’ से समस्या हो रही है. भाजपा चाहती है कि अपराध बढ़े. मैं आप लोगों से अनुरोध करती हूं कि आप दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना से पूछें कि उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए क्या कदम उठाए हैं. कानून-व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर क्यों होती जा रही है?