Loading election data...

Burning Train: दिल्ली से झांसी जा रही ताज एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बों में लगी भीषण आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार

Burning Train: दक्षिण-पूर्व दिल्ली के सरिता विहार इलाके में सोमवार को ताज एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में भीषण आग लग गई.

By ArbindKumar Mishra | June 3, 2024 9:40 PM
an image

Burning Train: दिल्ली से झांसी जा रही ताज एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में आग लगने की घटना में किसी से घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि जब ट्रेन में आग लगी तो उस समय यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. यात्री समय रहते प्रभावित डिब्बों से बाहर निकलने में सफल रहे.

आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चला

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चला. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया, हमें दोपहर चार बजकर 24 मिनट पर ताज एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में आग लगने की सूचना मिली. आग बुझाने के लिए दमकल के आठ वाहनों को मौके पर भेजा गया है और आग पर शाम पांच बजकर 43 मिनट पर काबू पा लिया गया. इससे पहले डीएफएस अधिकारियों ने बताया था कि चार डिब्बों में आग लगी है.

डी3 और डी4 डिब्बे पूरी तरह जल गए

पुलिस ने बताया कि शाम को करीब चार बजकर 40 मिनट पर आग लगने की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को मिली. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, सूचना मिलने के बाद पुलिस कर्मी तत्काल अपोलो अस्पताल के नजदीक स्थित घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पाया गया कि ताज एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में आग लगी है. ट्रेन रुकी हुई थी. उन्होंने बताया कि डी3 और डी4 डिब्बे पूरी तरह जल गए हैं जबकि डी2 को आंशिक नुकसान पहुंचा है. अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है क्योंकि समय रहते यात्री दूसरे डिब्बों में चले गए और फिर ट्रेन से उतर गए. पुलिस ने बताया कि रेलवे द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

दिल्ली से झांसी जा रही थी ट्रेन

ताज एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के बीच चलती है. बताया जा रहा है कि सबसे पहले ट्रेल के कुर्सीयान कोच में आग लगी. उसके बाद अन्य बोगियों में भी आग फैल गई. बताया जा रहा है कि ट्रेन तय समय से करीब 8 घंटे 40 मिनट देर चल रही थी.

Exit mobile version