Mugal Garden Open: इस वेलेंटाइन करें मुगल गार्डन का दीदार, दिल को छू लेंगे रंगबिरंगे फूल, देखिए टिकट, टाइमिंग और कोरोना गाइडलाइंस

Mugal Garden Open For Public: 13 फरवरी 2021 से दिल्ली (Delhi) में स्थित मुगल गार्डन (Mugal Garden) आम लोगों के लिए खुल गया है. कोरोना महामारी (Covid-19) के कारण मुगल गार्डन (Mugal Garden) पिछले करीब 11 महीने से आम लोगों को बंद था. इसकी जानकारी खुद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी कीर्ति तिवारी ने दी. मुगल गार्डन में आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेसिंग (Social Media) के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. ऑन द स्पॉट आने वाले विजिटर्स को गार्डन में एंट्री नहीं दी जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2021 10:07 PM

Mugal Garden Open For Public:  देखिए Ticket, Timing और Covid-19 की गाइडलाइंस | Prabhat Khabar

Mugal Garden Open For Public: 13 फरवरी 2021 से दिल्ली (Delhi) में स्थित मुगल गार्डन (Mugal Garden) आम लोगों के लिए खुल गया है. कोरोना महामारी (Covid-19) के कारण मुगल गार्डन (Mugal Garden) पिछले करीब 11 महीने से आम लोगों को बंद था. इसकी जानकारी खुद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी कीर्ति तिवारी ने दी. मुगल गार्डन में आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेसिंग (Social Media) के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. ऑन द स्पॉट आने वाले विजिटर्स को गार्डन में एंट्री नहीं दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version