Video: मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी आग, रस्सियों के सहारे बाहर निकले छात्र

दिल्ली के मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची, वहीं रस्सियों के सहारे छात्रों को बाहर निकाला गया. इस दौरान 4 छात्र घायल हो गए.

By Abhishek Anand | June 16, 2023 8:39 AM

दिल्ली के मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची, वहीं रस्सियों के सहारे छात्रों को बाहर निकाला गया. इस दौरान 4 छात्र घायल हो गए. बताया जा रहा है की धुवां अधिक होने की वजह से छात्रों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी जिससे अराजक स्थिति पैदा हो गई.


घटना का वीडियो वायरल हुआ 

बताया जा रहा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी इलाके के पास इस इमारत 12 बजे आग लगी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि इमारत में आग लगने के बाद कैसे छात्र अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से लटक लटक कर कूद रहे हैं.


तीसरी मंजिल में एक बिजली के मीटर में आग लगी थी

पुलिस के मुताबिक, तीसरी मंजिल में एक बिजली के मीटर में आग लगी थी. हालांकि, आग बड़ी नहीं थी, लेकिन धुंआ उठने के बाद बच्चे पैनिक हो गए और बिल्डिंग से पीछे के रास्ते से उतरने लगे. छात्र रस्सी के सहारे इमारत से नीचे उतरे. इस दौरान 4 छात्र जख्मी भी हो गए.

गली सकरी होने की वजह से हुई परेशानी 

फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. इस हादसे में 4 छात्र घायल बताए जा रहे हैं. आपको बताएं की आग के डर से कई छात्र खुद रस्सी की मदद से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. बिल्डिंग में काफी धुवां था जिससे छात्रों का सांस लेने में तकलीफ होने लगी. मुखर्जी नगर की गली सकरी होने की वजह से दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने पर काफी मशक्त करनी पड़ी.

Also Read: कुशीनगर में सोते समय घर में लगी आग, एक महिला और 5 बच्चे जिंदा जले, पूरे इलाके में पसरा मातम

Next Article

Exit mobile version