Loading election data...

दिल्ली-मुंबई हवाई अड्डे पर देखी जा रही भीड़भाड़, केंद्रीय गृह सचिव आज करेंगे समीक्षा

नागर विमानन मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़ को कम करने के लिए उठाए गए जरूरी कदमों के बाद अब यात्रियों को बोर्डिंग के लिए जांच चौकियों और प्रवेश द्वारों पर लगने वाले समय में कमी आई है.

By Agency | December 15, 2022 11:34 AM

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला गुरुवार को प्रमुख हितधारकों के साथ हवाईअड्डों पर खासकर दिल्ली और मुंबई में भीड़भाड़ की समस्या की समीक्षा करेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भल्ला ने प्रवेश द्वारों, सामान जमा कराने वाले क्षेत्र और सुरक्षा जांच वाले क्षेत्रों में यात्रियों से लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर एक बैठक बुलाई है.

हवाई अड्डे पर भीड़ को लेकर होगी चर्चा

एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्रालय, हवाईअड्डा संचालकों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के प्रतिनिधि हिस्सा ले सकते हैं. नागर विमानन मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़ को कम करने के लिए उठाए गए जरूरी कदमों के बाद अब यात्रियों को बोर्डिंग के लिए जांच चौकियों और प्रवेश द्वारों पर लगने वाले समय में कमी आई है.

भीड़भाड़ कम करने के लिए जांच एजेंसिया 36 घंटों से मुस्तैद

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि प्रमुख हवाईअड्डों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए सभी एजेंसियां पिछले 24-36 घंटों से मुस्तैद हैं. उन्होंने कहा, ”टर्मिनल-3 के प्रवेश द्वार और चेक-इन काउंटरों पर भीड़ कम हो गई है. चार अतिरिक्त एक्स-रे मशीनें लगाई गई हैं, प्रतीक्षा समय के बारे में बताने के लिए ‘डिस्प्ले बोर्ड’ लगाए गए हैं. सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती पहले ही शुरू हो चुकी है, और अगले कुछ दिनों में इसमें वृद्धि होगी.

Next Article

Exit mobile version