कॉकपिट से आने लगी ‘सीटी’ की आवाज, दिल्ली से मुंबई जा रहा विस्तारा का विमान रास्ते से लौटा

Vistara Airlines : अधिकारी ने कहा कि घटना के तुरंत बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने जांच के आदेश दे दिये हैं. निजी एयरलाइनर विस्तारा ने अपनी मुंबई फ्लाइट यूके 951 की दिल्ली वापस लौटने की पुष्टि कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2022 12:31 PM

विस्तारा एयरलाइंस की दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में खराबी की वजह से उसे लौटना पड़ा. इस संबंध में डीजीसीए के एक अधिकारी का बयान आया है. अधिकारी ने बताया है कि बोइंग 737 विमान के कॉकपिट के दायीं ओर ‘सीटी’ की आवाज आने के बाद विस्तारा एयरलाइंस की दिल्ली-मुंबई उड़ान 5 सितंबर को दिल्ली लौट आयी. हालांकि, लैंडिंग के बाद विमान के शुरुआती ग्राउंड इंस्पेक्शन के दौरान कोई कमी नहीं नजर आयी.

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने जांच के आदेश दे दिये

अधिकारी ने कहा कि घटना के तुरंत बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने जांच के आदेश दे दिये हैं. निजी एयरलाइनर विस्तारा ने अपनी मुंबई फ्लाइट यूके 951 की दिल्ली वापस लौटने की पुष्टि कर दी है. उनकी ओर से कहा गया है कि पायलट ने टेक-ऑफ के तुरंत बाद तकनीकी खराबी का पता चला जिसके बाद ऐसा करने का फैसला किया गया.

Also Read: दीया मिर्जा ने विस्तारा एयरलाइन पर जताई नाराजगी, ट्वीट कर पूछा- तीन घंटे तक इंतजार करते रहे…

यूके 951 की दिल्ली वापस लौटने की पुष्टि

यहां चर्चा कर दें कि विस्तारा- टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड (एसआईए) का एक ज्वॉइंट वेंचर है. कंपनी ने अपनी मुंबई उड़ान यूके 951 की दिल्ली वापस लौटने की पुष्टि की है और कहा है कि फ्लाइट के टेक-ऑफ के तुरंत बाद एक तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद पायलट ने वापस लौटने का तुरंत निर्णय लिया और उसे दिल्ली में सफलता पूर्वक उतारा गया.

यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था

अधिकारी की ओर से कहा गया कि विमान सेफ लैंडिंग करायी गयी. एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि एहतियाती कदम के रूप में पायलटों ने वापस लौटने का निर्णय लिया गया. विमान दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गया. विमान के वापस लौटने के बाद यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए फौरन एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version