20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली नगर निगम उपचुनाव : ‘गुजरात में आप ने दिखाया दम, ये तो हमारी दिल्ली है’, आतिशी ने कही ये बात

दिल्ली के पांच नगर निगम वार्ड के उपचुनाव (DELHI By Poll) के लिए रविवार सुबह से मतदान जारी है. मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ. आम आदमी पार्टी (आप,AAP) नेता आतिशी मार्लेना ने कहा कि लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट देने का मन बना लिया है और इस उपचुनाव में पांचों सीटों पर आप जीतेगी.

  • दिल्ली के पांच नगर निगम वार्ड के उपचुनाव (DELHI By Poll) के लिए मतदान जारी

  • मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ

  • मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच

दिल्ली के पांच नगर निगम वार्ड के उपचुनाव (DELHI By Poll) के लिए रविवार सुबह से मतदान जारी है. मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ. आम आदमी पार्टी (आप,AAP) नेता आतिशी मार्लेना ने कहा कि लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट देने का मन बना लिया है और इस उपचुनाव में पांचों सीटों पर आप जीतेगी. भाजपा के गढ़ में जाकर आप सूरत जैसे बड़े शहर में दूसरे स्थान पर आ जाती है, ये दिखाता है कि आप की राजनीति इस देश का ​भविष्य है.

आपको बता दें कि इस चुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच है. तीनों ने कोरोना महामारी के बीच हो रहे इस चुनाव में अपनी-अपनी जीत का भरोसा जताया है. दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के तहत दो वार्ड और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के तीन वार्ड के उपचुनाव में करीब 2.42 लाख लोग मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

दिल्ली के शालीमार बाग (उत्तर), रोहिणी-सी, त्रिलोकपुरी, कल्याणपुरी और चौहान बांगर वार्ड में उपचुनाव हो रहा है. चुनाव निकाय ने बताया कि शालीमार बाग (उत्तर) महिलाओं के लिए आरक्षित है , जबकि त्रिलोकपुरी और कल्याणपुरी एससी श्रेणी के लिए आरक्षित हैं. इन उपचुनाव को 2022 की शुरुआत में सभी 272 एमसीडी वार्ड में होने वाले चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि उपचुनाव का परिणाम तीन मार्च को घोषित किया जाएगा. मतदान के लिए 327 केंद्र बनाए गए हैं और इसके लिए 26 उम्मीदवार मैदान में है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 मरीज सरकारी दिशानिर्देशानुसार मतदान के अंतिम घंटे में वोट डाल सकते हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें