13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली शाहबाद मर्डर केस में NCPCR एक्टिव : पुलिस, अस्पताल और डीएम से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट

दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 साल की नाबालिग लड़की की हत्या को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने पहले ही दिल्ली पुलिस को नोटिस भेज चुका है. अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने अस्पताल, दिल्ली पुलिस और डिस्ट्रीक्ट मजिस्ट्रेट से पोस्टमार्टम और एफआईआर रिपोर्ट की कॉपी के साथ एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी.

नई दिल्ली : दिल्ली के शाहबाद डेरी क्षेत्र में 16 साल की नाबालिग लड़की की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने पोस्टमार्टम और एफआईआर रिपोर्ट की कॉपी मांगी है. इसके लिए आयोग ने दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर, उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त और उत्तर जिले के डिस्ट्रीक्ट मजिस्ट्रेट को इस मामले में एक्शन टेकन रिपोर्ट के साथ आगामी 7 जून तक पेश होने के लिए समन भेजा है.

पोस्टमार्टम और एफआईआर की कॉपी भी मांगी

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 साल की नाबालिग लड़की की हत्या को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने पहले ही दिल्ली पुलिस को नोटिस भेज चुका है. अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल, दिल्ली पुलिस के उपायुक्त और डिस्ट्रीक्ट मजिस्ट्रेट से पोस्टमार्टम और एफआईआर रिपोर्ट की कॉपी के साथ एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है.

सख्त चार्जशीट बनाएगी पुलिस

वहीं, शाहबाद डेरी में 16 साल की नाबालिग हत्या मामले में आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने कहा कि हमने पहले आरोपी साहिल की 2 दिन की पुलिस कस्टडी ली थी. इसके बाद हमने पुलिस कस्टडी को 3 दिन के लिए बढ़ाया था. मामले में काफी महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं. हम इसमें सख्त चार्जशीट बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हमने काफी लोगों से पूछताछ भी की है.

बुलंदशहर से पकड़ा गया था साहिल

बताते चलें कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेरी में पिछले रविवार की रात नौ बजे के आसपास साहिल ने 16 साल की नाबालिक युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. उसका एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया. बताया जा रहा है कि साहिल ने चाकू से करीब 20 से अधिक वार करने के बाद नाबालिक युवती का सिर पत्थर से कुचल दिया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें