दिल्ली में ‘सांस लेना मना है’, AQI ‘खराब श्रेणी’ में बरकरार, 48 घंटे तक ही राहत के आसार
Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर ‘खराब श्रेणी’ में बना हुआ है. शनिवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई जगहों पर वायु प्रदूषण का स्तर संतोषजनक नहीं रहा.
Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर ‘खराब श्रेणी’ में बना हुआ है. शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई जगहों पर वायु प्रदूषण का स्तर संतोषजनक नहीं रहा. दिल्ली के द्वारका, आनंद विहार, रोहिणी, मुनिरका, लक्ष्मी नगर समेत एनसीआर के कई इलाकों में हवा की गुणवता खराब श्रेणी में बनी रही. हालांकि, वायु प्रदूषण के स्तर में हल्के सुधार की बात भी कही गई है.
Delhi: Air Quality Index at 275 in the 'poor' category at ITO, as per Central Pollution Control Board pic.twitter.com/QFInWvrBCj
— ANI (@ANI) November 21, 2020
Also Read: मसूरी के LBS एकेडमी के 33 ट्रेनी IAS कोरोना संक्रमित, 48 घंटे के लिए एकेडमी सील
सफर के मुताबिक 48 घंटे तक राहत
केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की संस्था सफर इंडिया (वायु गुणवत्ता निगरानी) के मुताबिक हवा की रफ्तार में सुधार के कारण स्थिति ठीक है. अगले 48 घंटे में वायु प्रदूषण में इजाफा नहीं होने की उम्मीद है. संस्था की मानें तो हरियाणा-पंजाब में पराली जलाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. दोनों राज्यों में शुक्रवार को पराली जलाने के 450 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसका असर दिल्ली की हवा पर हो रहा है.
Delhi's air quality in the 'very poor' category as per System of Air Quality and Weather Forecasting And Research (SAFAR-India)
Visuals from Mayur Vihar Phase-1 pic.twitter.com/J0zowbjYMJ
— ANI (@ANI) November 21, 2020
Also Read: यूपी के बांदा में एक ही परिवार के तीन लोगों की पड़ोसियों ने बेरहमी से की हत्या, तीन गिरफ्तार
23 नवंबर के बाद हालात बिगड़ेंगे?
सफर के मुताबिक 23 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर पड़ेगा. इससे एक तरफ ठंड में इजाफा होगा, दूसरी तरफ प्रदूषण की स्थिति और खराब होने का अनुमान है. अगर दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण की बात करें तो हर साल पराली जलाने से स्थिति काफी खराब हो जाती है. दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में पहुंच जाता है.
Posted : Abhishek.