Gurugram News राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक दिव्यांग महिला (Disabled Woman) को कथित तौर पर एक रेस्टोरेंट में प्रवेश की अनुमति नहीं दिए जाने का मामला सामने आया है. दिव्यांग महिला का आरोप है कि व्हीलचेयर पर होने के कारण उसे रेस्टोरेंट के स्टाफ ने एंट्री करने से रोका और कहा कि उसकी वजह से दूसरे ग्राहकों को परेशानी होगी.
दिव्यांग महिला सृष्टि पांडेय (Shrishti Pandey) ने आपबीती बताते हुए ट्विटर पर कई पोस्ट डाले हैं. साथ ही न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि मैं अपनी प्रिय मित्र के साथ गत रात गुरुग्राम के रास्ता पब गयी थी. लंबे समय बाद मैं बाहर निकली थी और मैं मजे करना चाहती थी. सृष्टि ने कहा कि मेरे दोस्त के बड़े भाई ने चार लोगों के लिए टेबल बुक करने के लिए कहा. वहां मौजूदा कर्मचारियों ने दो बार उन्हें नजरअंदाज कर दिया. उसने कहा कि तीसरी बार उन्होंने कहा तो कर्मचारी ने कहा- व्हीलचेयर अंदर नहीं जाएगी. हमें लगा कि अंदर तक पहुंचने में कोई दिक्कत होगी, लेकिन ऐसा नहीं था. हमने उससे कहा कि हम कुछ व्यवस्था कर लेंगे, आप टेबल बुक कीजिए. इसके बाद उसने जो कहा, उससे हम सभी स्तब्ध रह गए.
#WATCH | Gurugram based differently-abled woman Shrishti Pandey alleges to have been denied entry into Raasta Gurgaon in the cyber hub by saying that "wheelchair won't go inside, because it will disturb other customers" pic.twitter.com/M5fb6y5rih
— ANI (@ANI) February 13, 2022
सृष्टि पांडे ने कहा कि उसने मेरी तरफ इशारा करते हुए स्टाफ ने कहा कि अंदर कस्टमर्स डिस्टर्ब हो जाएंगे और हमें प्रवेश करने से रोका दिया. काफी देर तक बहस करने के बाद उसने बाहर टेबल रखने को कहा. बाहर बैठना काफी खराब था. बहुत ठंड थी और मैं अपनी हालत की वजह से बहुत देर तक ठंड में बाहर नहीं बैठ सकती. सृष्टि पांडे ने पब के कर्मचारी के साथ बहस का एक वीडियो भी पोस्ट किया है.
वहीं, क्लब प्रबंधन ने इस आरोप को खारिज किया है. ‘रास्ता’ क्लब ने दावा किया कि तथ्यों को तोड़ा मरोड़ा गया है. बी माधव ने न्यूज एजेंसी भाषा से कहा कि हमने उन्हें प्रवेश देने से इनकार नहीं किया, बल्कि वह अपनी व्हीलचेयर के साथ डांस फ्लोर पर जाना चाहती थी. वहां सीढ़ियां थी और काफी भीड़ थी. कोई हादसा हो सकता था और उनकी सुरक्षा के लिए भी यह महत्वपूर्ण था.
इधर, सृष्टि पांडे के अपने साथ हुए व्यवहार की कहानी बताते हुए किए गए ट्वीट को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है. अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता पूजा भट ने इस पर मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है, मैं बहुत दुखी हूं कि आपको साथ यह हुआ. हम एक समाज के रूप में अनुकम्पा की कमी से जूझ रहे हैं. व्हीलचेयर का अंदर न जा पाना एक बात है, लेकिन इस पर निर्भर व्यक्ति को देखकर जाने से इनकार कर देना अलग बात है.
इन सबके बीच, गुरुग्राम पुलिस ने भी सृष्टि पांडे के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी और उनसे संपर्क की जानकारियां मांगी. इधर, डीएलएफ फेज 2 पुलिस थाने के इंस्पेक्टर पवन मलिक ने कहा कि हमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.
Also Read: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर फिर बोला हमला, गांधी परिवार को लेकर कही ये बात