Delhi Weather: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार दोपहर के बाद मौसम ने करवट ली. अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हुई. मौसम खराब की वजह से दिल्ली में 22 उड़ानें डायवर्ट की गईं. जिसमें 8 लखनऊ, 9 जयपुर, 2 चंडीगढ़ उड़ानें डायवर्ट की गईं. वाराणसी, अमृतसर और अहमदाबाद की एक-एक उड़ानें डायवर्ट की गईं.
अगले दो दिनों में दिल्ली के अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की होगी गिरावट
मौसम विभाग ने बताया था कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान मौजूदा 39 डिग्री सेल्सियस से गिरकर लगभग 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बताया, अधिकतम तापमान में गिरावट होने की वजह सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ को बताया. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 18 और 19 अप्रैल तक महसूस किया जाएगा, इसलिए तब तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचेगा.
दिल्ली में फिल्हाल लू चलने की संभावना नहीं
मौसम विभाग ने अप्रैल में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लू की स्थिति का पूर्वानुमान नहीं जताया है. विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले तीन दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग ने बताया कि प्रचंड गर्मी की स्थिति की घोषणा तब की जाती है, जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच जाता है, और सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाता है. दिल्ली एनसीआर में दिन गर्म हैं, लेकिन आसमान में बादल छाए रहने के कारण रातें फिलहाल अपेक्षाकृत ठंडी हैं. मध्य मई और जून में भीषण गर्मी के दिन देखने को मिलते हैं, जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होता है और 45 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है.
Also Read: झारखंड का मौसम बदलने वाला है, जानें कहां होगी बारिश, कितना बढ़ेगा तापमान