Delhi New CM : अरविंद केजरीवाल ने दिया इस्तीफा, दिल्ली में अब होगा आतिशी ‘राज’

Delhi New CM : अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. दिल्ली की मंत्री आतिशी को उनके स्थान पर अगला मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है.

By Janardan Pandey | September 18, 2024 9:16 AM

Delhi New CM : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. दिल्ली के एलजी को पूर्व सीएम केजरीवाल ने अपना इस्तीफा सौंपा. आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी अब दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री होंगी. आप ने अरविंद केजरीवाल के स्थान पर दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की है. विधायक दल की बैठक के बाद आज यानी मंगलवार दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके AAP ने इसकी जानकारी दी थी. पार्टी नेता गोपाल राय ने कहा आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस्तीफे के बाद नयी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.

केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि वह तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे जब लोग उन्हें ‘‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’’ दे देंगे.

आबकारी नीति मामले में जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि वह 48 घंटे के भीतर इस्तीफा दे देंगे और दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की मांग करेंगे.

‘आप’ ने सोमवार को कई बैठकें कीं. केजरीवाल ने पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था-राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) के सदस्यों से अपने आधिकारिक आवास पर ‘एक-एक करके’ बैठकें कीं और अगले मुख्यमंत्री को लेकर उनकी राय मांगी.

उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की पसंद के बारे में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा सहित वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी.

Next Article

Exit mobile version