Delhi News राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रीज इलाके में एक बिल्डिंग गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को जख्मी हालत में मलबे से बाहर निकाला गया है और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, लगभग रेस्क्यू खत्म कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि घटना करीब दोपहर 2 बजे की है. घटनास्थल राजीव रत्न आवास से जाना जाता है और यहां 300 से 400 फ्लैट बने हुए हैं. घटना के करीब 45 मिनट बाद बजे सूचना मिली थी कि दिल्ली जल बोर्ड के पास एक बिल्डिंग गिर गई है, जिससे बच्चों समेत 4 से 5 लोग मलबे में दबे हैं. नरेला के अधिकार क्षेत्र में आने वाले घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि ढही हुई इमारत राजीव रतन आवास का हिस्सा है. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से 2 घायलों को बाहर निकाल लिया. दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि गिरी हुई इमारत में ग्राउंड फ्लोर समेत तीन फ्लोर शामिल है. यह इलाका नरेला पुलिस स्टेशन के पास है. घटना की सूचना के बाद तुरंत मौके पर दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची और फौरन मौके पर तीन जेसीबी और एक हाइड्रो एंबुलेंस पहुंच गई. जिसके बाद राहत बचाव का कार्य शुरू किया गया. दिल्ली पुलिस की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक, दो लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन में चार शवों को बाहर निकाला गया है.
मलबे से बाहर निकाल कर दोनों घायल बवाना इलाके में जेजे कॉलोनी के रहने वाले हैं. वहीं जिन लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई है उसमें एक 9 साल की बच्ची भी है जिसका नाम आफरीन है जानकारी के मुताबिक आफरीन जिसके सीने पर एक दीवार टूट कर गिर गई थी जिसे मलबे से बाहर निकाला गया.