14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली: लाल किला मेट्रो स्टेशन पर स्क्रीनिंग के दौरान यात्री के बैग में मिले 58 लाख, जांच में जुटे अधिकारी

Delhi Metro News राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 23 अक्टूबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन पर एक्स-बीआईएस मशीन के माध्यम से बैगेज स्क्रीनिंग के दौरान एक यात्री से 58 लाख रुपये कैश का पता लगाया. यात्री की पहचान सिरसापुर निवासी राजू रंजन के रूप में हुई है.

Delhi Metro News राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 23 अक्टूबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन पर एक्स-बीआईएस मशीन के माध्यम से बैगेज स्क्रीनिंग के दौरान एक यात्री से 58 लाख रुपये कैश का पता लगाया. यात्री की पहचान सिरसापुर निवासी राजू रंजन के रूप में हुई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यात्री ने खुलासा किया कि वह व्यावसायिक उद्देश्य के लिए 58 लाख रुपये की राशि ले जा रहा था. आगे की पूछताछ में उसने बताया कि वह एक प्लास्टिक कंपनी में काम करता है. यात्री ने मेट्रो स्टेशन पर अपने कुछ साथियों को भी बुलाया.

वहीं, मामले की सूचना आयकर विभाग के अधिकारियों को दी गई है. आयकर विभाग की टीम थाने पहुंची और मामले की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि मालिक अशोक बंसल को आगे की जांच के लिए आईटी अधिकारियों ने बुलाया है.

जानकारी के मुताबिक, 24 अक्टूबर को चंडीगढ़ निवासी अशोक बंसल को आगे की जांच के लिए आईटी अधिकारियों द्वारा बुलाया गया था. 25 अक्टूबर को आयकर विभाग की टीम राशि को जब्त कर लिया और आगे की जांच के लिए अपने साथ ले गए, क्योंकि मालिक नकदी की उपस्थिति को मान्य नहीं कर सका और प्रासंगिक दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहा.

Also Read: तवांग सेक्टर में पिछले साल से बढ़ी गश्त, पीएलए के आला अधिकारियों के दौरें भी बढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें