Delhi Crime News: दिल्ली के जामिया नगर(Jamia Nagar) के एक फैक्ट्री से पुलिस ने दो बच्चों का शव बरामद किया है. दोनों ही बच्चों का शव एक लकड़ी के बक्से में बंद था. सामने आयी जानकारी के मुताबिक ये दोनों ही बच्चे भाई-बहन थे और इनकी पहचान नीरज (8) और आरती (7) के रूप में हुई है. फैक्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी ने इन दोनों ही शवों की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि ये दोनों ही बच्चे 5 तारीख से लापता थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने लाशों की पहचान कर घर वालों को सूचित कर दिया है. डीसीपी ने बताया कि दोनों ही बच्चों के शरीर में चोट के कोई भी निशान नहीं हैं और अंदाजा लगाया जा रहा है कि इनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई है.
#WATCH दिल्ली के जामिया नगर स्थित एक फैक्ट्री में लकड़ी के बक्से में 7 और 8 साल के दो बच्चों के शव मिले हैं, वे कल से लापता थे। वीडियो घटनास्थल से है। https://t.co/3Q8HPKStxx pic.twitter.com/GsKGyi20P9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2023
मामले की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि दोनों ही बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ दोपहर का खाना खाया था. जिसके बाद करीबन दोपहर के 03:30 बजे से लापता हो गए थे. काफी देर तक बच्चों के लापता रहने पर घर वालों और आसपास रहने वाले लोगों ने उन्हें खोजना शुरू कर दिया. जांच टीम ने बताया कि दोनों ही बच्चों के शरीर पर चोट के कोई भी निशान नहीं है. वहीं, अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों ही बच्चों की मौत एक हादसे के दरान दम घुटने की वजह से हुई है. दोनों ही बच्चें अपने परिजनों के साथ यहां रहते थे और बच्चों के पिता इस प्रॉपर्टी में चौकीदार के तौर पर काम करते हैं.