Delhi Crime: जामिया नगर की फैक्ट्री में मिली 2 बच्चों की लाश, लकड़ी के बक्से में थे बंद, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली के जामिया नगर में मौजूद एक फैक्ट्री में दो बच्चों की लाश मिली है. इन दोनों ही बच्चों का शव लकड़ी के बक्से में बंद था. सामने आयी जानकारी के मुताबिक ये दोनों ही बच्चे लापता थे. मृत बच्चों की पहचान नीरज और उसकी बहन आरती के रूप में हुई है.

By Vyshnav Chandran | June 7, 2023 10:06 AM

Delhi Crime News: दिल्ली के जामिया नगर(Jamia Nagar) के एक फैक्ट्री से पुलिस ने दो बच्चों का शव बरामद किया है. दोनों ही बच्चों का शव एक लकड़ी के बक्से में बंद था. सामने आयी जानकारी के मुताबिक ये दोनों ही बच्चे भाई-बहन थे और इनकी पहचान नीरज (8) और आरती (7) के रूप में हुई है. फैक्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी ने इन दोनों ही शवों की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि ये दोनों ही बच्चे 5 तारीख से लापता थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने लाशों की पहचान कर घर वालों को सूचित कर दिया है. डीसीपी ने बताया कि दोनों ही बच्चों के शरीर में चोट के कोई भी निशान नहीं हैं और अंदाजा लगाया जा रहा है कि इनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई है.


जांच में जुटी पुलिस

मामले की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि दोनों ही बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ दोपहर का खाना खाया था. जिसके बाद करीबन दोपहर के 03:30 बजे से लापता हो गए थे. काफी देर तक बच्चों के लापता रहने पर घर वालों और आसपास रहने वाले लोगों ने उन्हें खोजना शुरू कर दिया. जांच टीम ने बताया कि दोनों ही बच्चों के शरीर पर चोट के कोई भी निशान नहीं है. वहीं, अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों ही बच्चों की मौत एक हादसे के दरान दम घुटने की वजह से हुई है. दोनों ही बच्चें अपने परिजनों के साथ यहां रहते थे और बच्चों के पिता इस प्रॉपर्टी में चौकीदार के तौर पर काम करते हैं.

Next Article

Exit mobile version