Delhi: जाफराबाद में वैन के अंदर मिला युवक का शव, गले में मिले चाकू के घाव, जांच में जुटी पुलिस
Delhi Murder Case: मृतक की पहचान अर्जुन के रूप में हुई है. इसकी उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि- युवक के गर्दन पर किसी धारदार हथियार से कई वार किये गए थे.
Delhi: पूर्वोत्तर दिल्ली के जाफराबाद में यमुना विहार रोड के पास आज एक वैन में एक 32 वर्षीय व्यक्ति मृत पाया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान अर्जुन के रूप में हुई है. मामले पर बात करते हुए पुलिस ने कहा- मृतक के गर्दन पर चाकू के घाव थे. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) टीम और क्राइम टीम को बुलाया गया है. पुलिस ने आगे कहा कि जिस टैक्सी में आदमी का शव मिला था, वह हरियाणा के गुरुग्राम में एक कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड थी. सामने आयी जानकारी के मुताबिक सुबह के साढ़े छह बजे इलाके में रहने वाले लोग जब मॉर्निंग वॉक करने निकले तब उन्होंने वैन के अंदर खून से लथपथ इस शव को देखा. लोग घबरा गए और शव की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हथियार से गर्दन पर कई वार
मृतक की पहचान अर्जुन के रूप में हुई है. इसकी उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि- युवक के गर्दन पर किसी धारदार हथियार से कई वार किये गए थे. आगे बताते हुए पुलिस ने बताया कि सुबह पीसीआर पर जानकारी मिली की जफराबाद के मुथूट फाइनेंस के पास यमुना विहार रोड पर एक व्यक्ति अर्टिगा कार में पड़ा हुआ है और उसकी बॉडी से काफी खून बह रहा था. जानकारी मिलते ही पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची और थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी.
Delhi | A man named Arjun (32) was found dead in a van near Yamuna Vihar Road, Jafrabad today. He had stab wounds on his neck. The FSL team & crime Team have been summoned. The van is a taxi from a company in Gurugram, Haryana. Further investigation is in progress: Police… pic.twitter.com/2fQFA1RpYc
— ANI (@ANI) May 23, 2023
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए पुलिस लगातार आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस ने बताया कि मृतक के घरवालों को सूचित कर दिया गया है. पुलिस ने आगे बताया कि परिवार वालों ने किसी पर भी हत्या का आरोप नहीं लगाया है. अगर वे किसी भी शक जाहिर करते हैं तो उसकी जांच की जाएगी.