Delhi: बदरपुर के दो मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, ढही बिल्डिंग, मौके पर पहुंची दमकल टीम

Delhi Fire: बदरपुर क्षेत्र में देर रात एक दो मंजिला इमारत में भीषण आग लग गयी. आग लगने की वजह से वह जर्जर होकर गिर गयी. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं हैं. दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर मौजूद रही.

By Vyshnav Chandran | March 28, 2023 8:24 AM

Delhi Fire: दिल्ली के बदरपुर के मोलरबंद इलाके में एक दो मंजिला इमारत में देर रात भीषण आग लग गयी. इमारत काफी जर्जर हो चुकी थी और आग लगने के कुछ ही देर के अंदर ढह गयी. इस इमारत के भूतल में एक गोदाम भी था और इसमें भी आग काफी तेजी से फैली. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की टीम पहुंची. इस टीम में करीबन 18 दमकल गाड़ियां मौजूद थीं. इन सभी ने मौके पर पहुचं कर राहत कार्य शुरू कर दिया. बदरपुर इलाके में देर रात घटी इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

राहत कार्य में जुटी दमकल गाड़ियां

दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने घटना पर बात करते हुए बताया कि- आग पर काबू पाने के लिए 18 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. इस इम्मारत के ग्राउंड फ्लोर पर ही एक गोदाम था जहां यह आग लगने की घटना घटी थी. आग पर काबू पा लिया गया है और इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

Also Read: अब सावरकर पर बोलकर फंसे राहुल गांधी, माफी वाले बयान पर पोते रंजीत ने कार्रवाई की मांग की
मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद

दिल्ली फायर सर्विस के एडीपी राजेश शुक्ला ने बताया कि- मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. अभी कोई भी इस घटना से हताहत नहीं हुआ है. आग पर काबू पाने के लिए कार्य लगातार जारी है. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि- आग पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए मलबा हटाने की जरुरत है.

Next Article

Exit mobile version