दिल्ली में अफगानी मूल के जिम मालिक की गोली मारकर हत्या, जानें किस गैंग ने ली जिम्मेदारी

Delhi News: जानकारी के मुताबिक नादिर शाह पुलिस मुखबिरी भी करता था.

By Aman Kumar Pandey | September 13, 2024 10:14 AM

Delhi News: साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 इलाके में बीती रात अफगानी मूल के जिम मालिक नादिर शाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, इलाके में 6 से 8 राउंड फायरिंग की गई. गंभीर रूप से घायल नादिर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें: हिंडनबर्ग रिसर्च का बड़ा आरोप, स्विस अधिकारियों ने अडानी समूह के 31 करोड़ डॉलर किया फ्रीज

पुलिस को यह मामला गैंगवार से जुड़ा लग रहा है, क्योंकि नादिर शाह का संबंध रोहित चौधरी गैंग से बताया जा रहा है, जो लॉरेंस विश्नोई के विरोधी गैंग का हिस्सा है. पुलिस को शक है कि नादिर का जुड़ाव आपराधिक गिरोहों से था, और वह दिल्ली पुलिस में कुछ अधिकारियों का भी करीबी था. इसके साथ ही, यह भी कहा जा रहा है कि वह पुलिस की मुखबिरी भी करता था. घटना के समय नादिर शाह जिम के बाहर सफेद टी-शर्ट पहने खड़ा था, तभी एक युवक चेक शर्ट पहनकर आया और नादिर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं.

इसे भी पढ़ें: Weather: अगले 48 घंटे भारत के 14 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, 47 की मौत, जानें मौसम की ताजा अपडेट 

इस बीच, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें रोहित गोदारा नाम के व्यक्ति ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. पोस्ट में कहा गया है कि नादिर शाह, रोहित गोदारा और गोल्डी बरार के दुश्मनों से मिलकर उनके काम में बाधा डाल रहा था, जिस वजह से उसकी हत्या कर दी गई. हालांकि, इस पोस्ट की अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है.

Next Article

Exit mobile version