Loading election data...

Delhi News: आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें नहीं हुई कम, न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ी

पिछले कई महीनों से जेल में बंद चल रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से एकबार फिर से निराशा हाथ लगी है. आबकारी नीति मामले में दिल्ली की एक अदालत ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ा दी है.

By Kushal Singh | August 20, 2024 5:36 PM
an image

Delhi News: मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी को अरविंद केजरीवाल के भी जेल से जल्द बाहर की उम्मीद थी. पर अब पार्टी को निराशा का सामना करना पड़ा है और आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 27अगस्त तक बढ़ गई है. मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई की ओर से दर्ज किए गए भ्रष्टाचार के मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. बता दें की अरविन्द केजरीवाल को इससे पहले दी गई न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त हो गई थी. इसके बाद मगंलवार को इन्हें विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था.

Also Read: Kolkata Doctor Murder Case: सौरव गांगुली ने अपने बयान के बाद किया ऐलान, बुधवार को इनके साथ करेंगे विरोध प्रदर्शन

अब 27 अगस्त होगी सुनवाई

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल को कथित तौर पर शराब घोटाले मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जज कावेरी बावेजा के सामने पेश किया गया. अरविंद केजरीवाल की यह पेशी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर हुई. अब कोर्ट ने अरविन्द केजरीवाल की जमानत की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए उनकी न्यायिक हिरासत अवधि 27 अगस्त तक बढ़ा दी है. बता दें कि अब कोर्ट केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई द्वारा दाखिल पूरक चार्जशीट पर 27 अगस्त को सुनवाई करेगा.

Also Read: RRB Group D Exam Eligibility Criteria: क्या होगी रेलवे ग्रुप डी एग्जाम 2024 के लिए पात्रता मापदंड

Exit mobile version