Delhi: DU शताब्दी समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, 3 भवनों का करेंगे शिलान्यास

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 30 जून को सुबह 11 बजे दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं. शिक्षा के एक प्रमुख केंद्र के रूप में, डीयू एक सदी से प्रतिभाओं का पोषण कर रहा है और बौद्धिक विकास को बढ़ावा दे रहा है. इस मील के पत्थर पर डीयू बिरादरी को बधाई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2023 8:06 AM

Delhi: दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी वर्ष समारोह का आज समापन होने वाला है. समापन के मौके पर आज पीएम नरेंद्र मोदी भी यहां उपस्थित रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह के 11 बजे से होने वाला है. इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद होंगे. दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कार्यक्रम का आयोजन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में किया जा रहा है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी डीयू के तीन भवनों का आधारशिला रखेंगे. केवल यहीं नहीं पेम मोदी इस दौरान काफी टेबल बुक्स का एक सेट भी जारी करने वाले हैं.

पीएम ने ट्विटर पर दी जानकारी

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 30 जून को सुबह 11 बजे दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं. शिक्षा के एक प्रमुख केंद्र के रूप में, डीयू एक सदी से प्रतिभाओं का पोषण कर रहा है और बौद्धिक विकास को बढ़ावा दे रहा है. इस मील के पत्थर पर डीयू बिरादरी को बधाई.


विर्चुअली रखेंगे आधारशिला

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलपति ने जानकारी देते हुए बताया कि, पीएम मोदी विर्चुअली तीनों भवनों की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी तीन काफी टेबल बुक भी लॉन्च करने वाले हैं. इनमें से एक लोगो बुक भी होगी. इस बुक में विभिन्न कॉलेजों के लोगो और उनके आदर्श वाक्य होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार्यक्रम में कॉलेजों के प्रिंसिपल, वाईस प्रिंसिपल, हाल ही में नियुक्त किये गए टीचर्स और चुनिंदा छात्र शामिल होंगे. वहीं, दूसरी तरफ बाकी अन्य सभी छात्रों टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version