Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. दरअसल, धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसको लेकर हड़कंप मचा है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को एक आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया, जिसमें हनुमान चालीसा के आधार पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास एक युवक द्वारा किया जा रहा था. उसे पकड़ लिया गया है. आरोपी अपना नाम सोहेल चौधरी बता रहा है. संजय कुमार ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी एक हथियार के साथ हुई है.
A video had come to our notice wherein attempts were made to incite religious sentiments through Hanuman Chalisa and similar appeals. The person was identified and has been apprehended. He is being arrested & action is being taken: Sanjay Kumar Sain, DCP North-East| (Delhi) pic.twitter.com/DpKu6UkwYy
— ANI (@ANI) April 26, 2022
बता दें कि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद से दिल्ली पुलिस धार्मिक भावनाओं को भड़काने से जुड़ी हर तरह सूचनाओं और घटनाओं पर पैनी नजर रखे हुए है. इसी कड़ी में वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है.
इधर, जहांगीरपुरी हिंसा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की कथित भूमिका की जांच कर रही है. खुफिया नेटवर्क के सूत्रों ने कहा है कि एजेंसियां जहांगीरपुरी में पीएफआई की छात्र शाखा से जुड़े कुछ लोगों की मौजूदगी की जांच कर रही हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि वे इलाके में किससे मिले थे. सूत्रों ने यह भी कहा कि उन्होंने पीएफआई छात्र विंग के सदस्यों के लगभग 22 मोबाइल नंबरों की पहचान की है, जो हिंसा भड़कने से पहले क्षेत्र में मौजूद थे. जांच एजेंसियां उनकी गतिविधियों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं और दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा उनसे पूछताछ कर सकती है.