Delhi News: दिल्ली में हुए हादसे पर सियासत तेज, BJP कर रही है विरोध प्रदर्शन
दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए हादसे में सियासत तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी इस मामले में आप पर निशाना साध रही है. BJP कार्यकर्ताओं ने आप कार्यालय के समाने विरोध प्रदर्शन किया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों को पानी की बौछार से भगाने की कोशिश भी की गई है.
Delhi News: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग में दिल्ली में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. छात्र दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों के साथ साथ विपाक्षी पार्टियां भी आप सरकार को घेर रही हैं. दिल्ली बीजेपी की महिला कार्यकर्त्ताओं ने भी सड़क पर उतरकर दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. BJP कार्यकर्ताओं ने चूड़िया दिखाकर और थालियां बजाकर दिल्ली सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही थीं.
BJP के प्रदेश अध्यक्ष ने की आप मंत्री के इस्तीफे की मांग
BJP कार्यकर्ताओं ने पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने जल मंत्री आतिशी और विधायक दुर्गेश पाठक के इस्तीफे की है. सचदेवा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि,” गत एक सप्ताह में इन तीन छात्रों की सरकारी लापरवाही के कारण हुई निर्मम मौतों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि दिल्ली सरकार की नजर में छात्रों के जीवन का कोई मोल नहीं है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने मांग की कि दिल्ली सरकार संवेदनशीलता दिखाए और दिवंगत छात्रों श्रेया यादव, तान्या सोनी, नवीन दल्विन के स्वजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा प्रदान करे. उन्होंने आगे कहा कि यह खेदजनक है कि मुखर्जी नगर कोचिंग सेंटर की घटना के बाद भी, दिल्ली अग्निशमन सेवा और दिल्ली नगर निगम ने नियमों का उल्लंघन कर चलने वाले कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, जो एक अक्षम्य अपराध है.
करोल बाग एरिया में जारी है छात्रों का विरोध प्रदर्शन
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई थी. इसको लेकर सिविल सेवा अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है. जिसको देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. करोल बाग इलाके में भी छात्रों का प्रदर्शन जारी है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. प्रदर्शनकारी छात्र इस घटना में जान गंवाने वाले विद्यार्थियों के लिए न्याय की मांग करते हुए राव आईएएस स्टडी सर्किल के बाहर इकट्ठा हुए.
Also Read: Delhi Liquor Policy Case: अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं, CBI ने दायर किया आरोप पत्र