Delhi News: दंगा पीड़ित सिखों के लिए सरकारी नौकरियों में छूट, एलजी वीके सक्सेना ने किया बड़ा ऐलान

Delhi News: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सिख विरोधी दंगा पीड़ितों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने सरकारी सेवा में मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए 55 साल की की आयु तक के आवेदकों को शैक्षिक योग्यता और उम्र में पूरी छूट देने की मंजूरी दे दी है.

By Pritish Sahay | January 5, 2025 6:09 PM

Delhi News: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के रोजगार के लिए 88 आवेदनों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता में पूर्ण छूट दी है, साथ ही 55 साल तक की आयु में छूट को भी मंजूरी दे दी है. सरकारी सेवा में एमटीएस के पद पर उनकी नियुक्ति के लिए यह छूट मंजूर की गयी है. इसको लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति, जन प्रतिनिधियों और पीड़ितों के समूहों ने कई बार दिल्ली के एलजी से मुलाकात की थी. इससे पहले 2024 के नवंबर में उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने ऐसे लोगों को राष्ट्रीय राजधानी में नौकरी के लिए छूट देने का ऐलान किया था.

Next Article

Exit mobile version